New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

स्टडी इन इंडिया (Study in India- SII) पोर्टल

प्रारंभिक परीक्षा -  समसामयिकी
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-2

संदर्भ-

  • भारत को शिक्षा के वैश्विक केंद्र के रूप में पुनः स्थापित करने के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान तथा केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने संयुक्त रूप से  3 अगस्त 2023 को ‘स्टडी इन इंडिया पोर्टल’ लॉन्च किया।

मुख्य बिंदु-

  • लॉन्च कार्यक्रम में शिक्षा और कौशल विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और 10 से अधिक देशों के राजदूत शामिल हुए।
  • इस अवसर पर भारत में शिक्षारत  रूस, थाईलैंड, जापान, इथियोपिया, इक्वाडोर, कजाकिस्तान और कोरिया गणराज्य के छात्रों ने गणमान्य व्यक्तियों को सम्मान के प्रतीक के रूप में अपनी संस्कृति से संबंधित स्मृति चिन्ह भेंट किए।
  • SII पोर्टल एक वन-स्टॉप मंच है जो भारत में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को सरल बनाएगा।
  • श्री प्रधान ने कहा,” NEP(New EducationPolicy) द्वारा निर्देशित, SII पोर्टल भारत को एक पसंदीदा शिक्षा गंतव्य बनाने के साथ-साथ समृद्ध भविष्य को आकार देने के लिए शैक्षणिक सीमाओं को कम करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
  • यह शिक्षा क्षेत्र में ‘ब्रांड इंडिया' की एक मजबूत अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति स्थापित करेगा।
  • मंत्री ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों की उपस्थिति से घरेलू छात्रों को भी वैश्वीकरण की दुनिया से अधिक निकटता से जुड़ने और वैश्विक कार्यस्थल के लिए बेहतर तरीके से तैयार होने में लाभ होगा।
  •  उन्होंने बताया कि कैसे NEP2020 के कार्यान्वयन से भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों के प्रवेश और हमारे प्रमुख संस्थानों के अंतर्राष्ट्रीय परिसरों के खुलने की शुरुआत हो चुकी है।

स्टडी इन इंडिया पोर्टल के बारे में-

  • स्टडी इन इंडिया पोर्टल एक समर्पित वेबसाइट है जो भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करेगी। 
  • वेबसाइट स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी), डॉक्टरेट स्तर के कार्यक्रमों के साथ-साथ योग, आयुर्वेद, शास्त्रीय कला आदि जैसे भारतीय ज्ञान प्रणाली के पाठ्यक्रमों को कवर करने वाले शैक्षणिक कार्यक्रमों का वर्णन करेगी, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है। 
  • शैक्षणिक सुविधाएं, अनुसंधान सहायता से संबंधित जानकारी भी वेबसाइट-पोर्टल प्रस्तुत करेगा।
  •  इसमें छात्रों को अपनी पसंद के एक से अधिक संस्थानों/पाठ्यक्रमों में आवेदन करने का प्रावधान होगा। 
  • नया पोर्टल छात्र पंजीकरण और वीज़ा आवेदन प्रक्रिया के लिए एक एकीकृत वन-स्टॉप समाधान प्रदान करेगा।

शिक्षण संस्थानों के लिए मानदंड-

  • स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम में निम्नलिखित मानदंडों में से एक को पूरा करने वाले शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी की जाएगी-
    1. राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF)रैंकिंग (<=100)
    2. राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) मान्यता स्कोर (>=3.01)
    3. राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (INI)
  • यह प्रमुख संस्थानों को भारत में अध्ययन के लिए आने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के नामांकन में भागीदार बनाना सुनिश्चित करता है।

उद्देश्य-

  • भारत में अध्ययन शिक्षा मंत्रालय (MOI) के तत्वावधान में भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है।
  • स्टडी इन इंडिया (SII) पोर्टल का उद्देश्य विदेशी छात्रों के लिए भारतीय शिक्षा को बढ़ावा देना और वैश्विक शिक्षा केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को पुनर्जीवित करना है। 
  • इसका लक्ष्य भारत में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की संख्या में वृद्धि करना है।
  • कार्यक्रम में भारत को पसंदीदा अध्ययन गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने, वैश्विक मानकों के साथ तुलनीय सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की भी परिकल्पना की गई है, जिससे उच्च शिक्षा में समग्र गुणवत्ता सुधार में योगदान दिया जा सके। 
  • भारत दुनिया की सबसे बड़ी उच्च शिक्षा प्रणालियों में से एक है, हमारे विश्वविद्यालय वैश्विक कार्यबल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए विविध प्रकार के पाठ्यक्रम पेश करते हैं।
  •  SII का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की इन पाठ्यक्रमों तक पहुंच को सुविधाजनक बनाना और देश की शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रदर्शित करना है।

समीक्षा-

  • यह पहल न केवल दुनिया भर से अधिक अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को आकर्षित करेगी बल्कि शिक्षा क्षेत्र में एक मजबूत ‘ब्रांड इंडिया’ पदचिह्न भी स्थापित करेगी।
  • एक सहज अनुभव प्रदान करके, SII कार्यक्रम भारत के जीवंत और सांस्कृतिक रूप से विविध शैक्षणिक वातावरण में अध्ययन करने के लिए दुनिया भर के प्रतिभाशाली और महत्वाकांक्षी छात्रों को आकर्षित करना जारी रखता है।
  • SII पोर्टल के लॉन्च से भारत में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की उपस्थिति को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे घरेलू छात्रों को वैश्वीकरण की दुनिया और वैश्विक कार्यस्थल से जुड़ने का लाभ मिलेगा।
  • वन-स्टॉप समाधान की पेशकश करके, पोर्टल अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए भारतीय शैक्षणिक संस्थानों की पहुंच और आकर्षण को बढ़ाएगा। यह दुनिया भर के छात्रों को भारत की शैक्षणिक शक्ति, विविध संस्कृति और समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने में भी योगदान देगा।
  • भारतीय शिक्षा को बढ़ावा देने और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के नामांकन की सुविधा प्रदान करके, पोर्टल से उच्च शिक्षा के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में भारत की स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है।
  • स्टडी इन इंडिया पोर्टल के माध्यम से, सरकार अधिक संख्या में विदेशी छात्रों को आकर्षित करना, शैक्षिक कूटनीति को आगे बढ़ाना और शिक्षा के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना चाहती है। 
  • जब विभिन्न देशों के छात्र एक साथ अध्ययन करते हैं, तो यह अंतर-सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देता है और एक-दूसरे की संस्कृतियों, आदतों, परंपराओं और सोचने के तरीकों को बढ़ावा देता है। 
  • विविध दृष्टिकोणों और अनुभवों का यह प्रदर्शन आपसी सम्मान और सहिष्णुता को बढ़ावा देने, अधिक समावेशी और सामंजस्यपूर्ण सीखने का माहौल बनाने में योगदान देता है।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न - ‘स्टडी इन इंडिया पोर्टल’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। 

  1. इसे गृह मंत्रालय द्वारा प्रारंभ किया गया है।
  2. इसका उद्देश्य विदेशों में अध्ययनरत भारतीय छात्रों का उचित देखभाल करना है ।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर- (d)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न - भारत सरकार द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए  स्टडी इन इंडिया पोर्टल के बारें में बताएं। यह भारतीय संस्कृति के वैश्विक विस्तार में किस प्रकार योगदान देगा? समीक्षा करें।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X