New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

TAPAS प्रायोगिक यूएवी

प्रारंभिक परीक्षा – समसामयिकी
मुख्य परीक्षा – सामान्य अध्ययन, पेपर-3

चर्चा में क्यों-

  • रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित TAPAS प्रायोगिक ‘मानव रहित हवाई वाहन ‘(UAV) 20 अगस्त 2023 को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में परीक्षण के दौरान एक कृषि क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मुख्य बिंदु-

  • TAPAS UAV का 20 अगस्त 2023 को ATR चैलकेरे, कर्नाटक से प्रायोगिक उड़ान परीक्षण चल रहा था।
  •  उड़ान के दौरान एक तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा और यूएवी पास के खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 
  • तकनीकी कारण की जांच की जा रही है और कोई अतिरिक्त क्षति नहीं हुई है।

तापस बीएच201 के बारे में-

  • हवाई निगरानी के लिए टैक्टिकल एयरबोर्न प्लेटफॉर्म-बियॉन्ड होराइजन-201 या तापस बीएच-201 एक लंबे समय तक चलने वाला मानव रहित हवाई वाहन है जिसे पहले रुस्तम-द्वितीय के रूप में जाना जाता था।
  • पहले रुस्तम-2 के नाम से जाने जाने वाले इस ड्रोन के पंखों का फैलाव 20.6 मीटर और अधिकतम गति 225 किमी प्रति घंटा है। यह डीआरडीओ में डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लीकेशन लेबोरेटरी (डील) द्वारा विकसित सी-बैंड फ्रीक्वेंसी डेटा लिंक का उपयोग करके 250+ किमी की दूरी तय कर सकता है, और Kᵤ-बैंड फ्रीक्वेंसी और GAGAN प्रणाली का उपयोग करके SATCOM के माध्यम से 1000+ किमी की दूरी तय कर सकता है।
  • TAPAS BH201 को भारत में वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान द्वारा विकसित किया जा रहा है।
  •  मध्यम-ऊंचाई, लंबी-धीरज क्षमता वाले इस ड्रोन की उड़ान क्षमता कई घंटों तक प्रभावशाली है और इसने नवंबर 2016 में अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की थी।
  • TAPAS BH201 ड्रोन में स्वायत्त रूप से या रिमोट कंट्रोल के माध्यम से उड़ान भरने की क्षमता है, जो पूर्व- निर्देशित उड़ान योजनाओं और दिन के उजाले या अंधेरे में परिचालन उपयोग की अनुमति देता है। 
  • इसका कॉम्पैक्ट, हल्का डिज़ाइन इसे आसानी से परिवहन योग्य और दूरस्थ स्थानों पर तैनात करने योग्य बनाता है, जबकि इसका वास्तविक समय डेटा संग्रह और ट्रांसमिशन निर्णय लेने के लिए मूल्यवान बुद्धिमत्ता प्रदान करता है।
  • 18 घंटे से अधिक की रेंज और 28,000 फीट तक की ऊंचाई क्षमताओं के साथ, TAPAS BH201 ने पहले ही 180 से अधिक उड़ानें पूरी कर ली हैं और एयरो इंडिया 2023 में हवाई और स्थिर प्रदर्शन की लाइव-स्ट्रीमिंग की जाएगी।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. हाल ही में TAPAS प्रायोगिक ‘मानव रहित हवाई वाहन ‘(UAV) दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
  2. TAPAS BH201 को भारत में वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान द्वारा विकसित किया जा रहा है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर - (c)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- हाल ही में DRDO द्वारा विकसित TAPAS प्रायोगिक ‘मानव रहित हवाई वाहन’ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह ‘मानव रहित हवाई वाहन’ के विकास में भारत के लिए बड़ी क्षति है। परीक्षण कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X