New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

उजाला कार्यक्रम

चर्चा में क्यों?

हाल ही में, विद्युत मंत्रालय द्वारा वर्ष 2015 से संचालित ‘सबके लिये सस्ते एल.ई.डी. द्वारा उन्नत ज्योति’ अर्थात् उजाला योजना (Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All - UJALA) ने एलईडी लाइटों के वितरण और बिक्री के सात वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिये हैं।

प्रमुख बिंदु

  • यह विश्व का सबसे बड़ा गैर-सब्सिडी प्राप्त स्वदेशी प्रकाश कार्यक्रम बन गया है, जो महंगी बिजली और अदक्ष प्रकाश व्यवस्था के कारण उच्च उत्सर्जन की समस्याओं का समाधान करता है।
  • इस कार्यक्रम के तहत अब तक देशभर में 36.78 करोड़ से अधिक एल.ई.डी. लाइटों का वितरण किया गया है।
  • इस कार्यक्रम के परिणामस्वरूप एल.ई.डी. बल्बों की कीमत 310 रुपए प्रति बल्ब से कम होकर 38 रुपए प्रति बल्ब तक पहुँच गई है। 
  • स योजना के माध्यम से वर्तमान समय तक 47,778 मिलियन किलोवाट प्रति घंटा की वार्षिक ऊर्जा की बचत हुई है। 
  • इसके अलावा, 9,565 मेगावाट विद्युत की मांग में कमी आई है तथा 3.86 करोड़ टन कार्बन डाईऑक्साइड की कटौती भी हुई है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X