New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

शहरी वानिकी योजना

  • सामाजिक वानिकी योजना वर्ष 1976 में शुरू की गई थी 
  • यह सामाजिक प्रयासों द्वारा वृक्षारोपण से संबंधित है 
  • राष्ट्रीय कृषि आयोग ने सामाजिक वानिकी योजना को तीन वर्गों में बाँटा है–
    1. शहरी वानिकी
    2. ग्रामीण वानिकी 
    3. फार्म वानिकी

शहरी वानिकी योजना

  • केंद्र सरकार शहरी क्षेत्रों में हरित क्षेत्र विकसित करने के राज्यों के प्रयासों का समर्थन करने के लिए शहरी वानिकी योजना के तहत धन प्रदान करती है। 
  • इस योजना को निगमों, नगर परिषदों, शहरी स्थानीय निकायों में शहरवासियों को पूर्ण स्वस्थ रहने का वातावरण प्रदान करने के लिए 1000 शहरी वन क्षेत्र बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है 
  • इस योजना के माध्यम से स्वच्छ, हरे और टिकाऊ शहरों के विकास में योगदान दिया जाता है। 
  • शहरी वानिकी को वानिकी मुआवजा निधि प्रबंधन और योजना आयोग निधि द्वारा समर्थित किया जाता है। 
  • शहरी वानिकी की मुख्य विशेषताएं 
    • शहरी व्यवस्था में हरा-भरा स्थान तथा सौन्दर्यपरक वातावरण का निर्माण करना।
    • वनस्पति और जैव विविधता के बारे में जागरूकता पैदा करना और पर्यावरण निगरानी को बढ़ावा देना।
    • क्षेत्र की महत्वपूर्ण वनस्पतियों के संरक्षण को सुविधाजनक बनाना।
    • प्रदूषण को कम करके, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त हवा प्रदान करके, शोर में कमी, जल संरक्षण और गर्मी के प्रभाव को कम करके शहरों के पर्यावरण सुधार में योगदान देना।
    • शहरवासियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना एवं
    • शहरों को मौसम के प्रभावों के प्रति लचीला बनने में मदद करना।

प्रश्न  - सामाजिक वानिकी योजना कब शुरू की गई थी 

(a) वर्ष 1970 

(b) वर्ष 1976 

(c) वर्ष 1986 

(d) वर्ष 1996 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X