New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

विश्व यूएफओ दिवस 2025: 2 जुलाई

चर्चा में क्यों?

  • प्रतिवर्ष 2 जुलाई को विश्व यूएफओ दिवस मनाया जाता है। 
  • इस दिवस का उद्देश्य लोगों में यूएफओ (Unidentified Flying Object) के अस्तित्व को लेकर जागरूकता फैलाना, खुले विचारों से वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना और विभिन्न देशों की सरकारों द्वारा इनसे जुड़ी जानकारियों को सार्वजनिक करने की माँग करना है।

यूएफओ (Unidentified Flying Object):

  • वैज्ञानिक दृष्टिकोण से “यूएफओ” किसी भी ऐसी वस्तु को कहा जाता है जिसे आकाश में देखा गया हो लेकिन वह पहचानी नहीं जा सकी हो। 
  • यह ज़रूरी नहीं कि वह एलियन का जहाज हो, ड्रोन, उपग्रह, उल्का या कोई और खगोलीय वस्तु भी हो सकती है।
  • नासा और पेंटागन जैसे संस्थानों ने भी अब यूएफओ घटनाओं की जांच के लिए अलग सेल बनाए हैं और कई अनक्लासिफाइड वीडियो भी जारी किए हैं।

इतिहास:

  • विश्व यूएफओ दिवस की शुरुआत 2001 में यूएफओ शोधकर्ता हक्टन अकडोगन (Haktan Akdogan) ने की थी। 
  • 2 जुलाई की तिथि का चयन खास वजह से किया गया; इसी दिन 1947 में अमेरिका के न्यू मैक्सिको के रोसवेल में एक रहस्यमयी यूएफओ दुर्घटना हुई थी, जिसे यूएफओ इतिहास की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक माना जाता है।

रोसवेल घटना  

  • 2 जुलाई 1947 को अमेरिकी वायु सेना ने दावा किया कि उन्होंने एक "उड़न तश्तरी" (Flying Saucer) बरामद की है। लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने अपने बयान को बदलते हुए कहा कि वह केवल एक मौसम गुब्बारा था।
  • यह विरोधाभास लोगों को संदेह में डाल गया और यहीं से यूएफओ, एलियन और गुप्त सरकारी परियोजनाओं को लेकर साजिश सिद्धांतों की शुरुआत हुई। 
  • रोसवेल घटना को ही विश्व यूएफओ दिवस की प्रेरणा माना जाता है। 
प्रश्न. विश्व यूएफओ दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 1 जून
(b) 2 जुलाई
(c) 10 अक्टूबर
(d) 15 अगस्त
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X