New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

विश्व का सबसे लंबा नदी क्रूज़, एमवी गंगा विलास

प्रारंभिक परीक्षा - एमवी गंगा विलास, राष्ट्रीय जलमार्ग
सन्दर्भ 

  • हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में विश्व के सबसे लंबे नदी क्रूज़, एमवी गंगा विलास को परिचालन के लिए हरी झंडी दिखाई गयी।

एमवी गंगा विलास

ganga

ganga-vilas

  • एमवी गंगा विलास दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज है।
  • यह भारत में बनने वाला पहला स्वदेश निर्मित क्रूज पोत है। 
  • इस क्रूज में 36 पर्यटकों की क्षमता वाले तीन डेक तथा 18 सुइट्स हैं, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
  • यह बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ तक पहुंचने के लिए लगभग 51 दिनों में 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
  • अद्वितीय डिजाइन और भविष्य की दृष्टि के साथ निर्मित, यह क्रूज कोलकाता की हुगली नदी से लेकर वाराणसी की गंगा नदी तक स्थित विभिन्न प्रमुख स्थलों से होकर गुजरेगा।
  • यह क्रूज विश्व धरोहर स्थलों और काशी, पटना साहिब, बोधगया, विक्रमशिला, ढाका और सुंदरबन जैसे राष्ट्रीय उद्यानों सहित विभिन्न प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को कवर करेगा।
  • यह बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगा।
  • यह क्रूज लगभग 27 नदी प्रणालियों को पार करेगा तथा राष्ट्रीय जलमार्ग 1 (NW1) और राष्ट्रीय जलमार्ग 2 (NW2) को जोड़ेगा।
  • इस परियोजना का प्रबंधन निजी ऑपरेटरों द्वारा किया जाएगा तथा भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) द्वारा इस परियोजना का समर्थन किया गया है।

राष्ट्रीय जलमार्ग 1

waterways

  • हल्दिया (सागर) और इलाहाबाद के बीच (1620 कि.मी.) गंगा-हुगली नदी प्रणाली को 1986 में राष्ट्रीय जलमार्ग के रूप में घोषित किया गया।

राष्ट्रीय जलमार्ग 2

water

  • ब्रह्मपुत्र नदी को धुबरी से सदिया के बीच ( लगभग 891 किलोमीटर) राष्ट्रीय जलमार्ग 2 घोषित किया गया है।

अन्य प्रमुख राष्ट्रीय जलमार्ग

national-waterways

भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण(IWAI)

  • भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन 1986 में नौवहन और नौचालन के उद्देश्‍य से अन्तर्देशीय जलमार्गों का विकास और विनियमन करने के लिए किया गया था। 
  • IWAI, राष्ट्रीय जलमार्गों पर मुख्‍यत: अन्तर्देशीय जल परिवहन अवसंरचना के विकास और अनुरक्षण हेतु परियोजनाएं प्रारंभ करता है। 
  • IWAI का प्रधान कार्यालय नोएडा में स्थित है। 
  • इसके क्षेत्रीय कार्यालय पटना, कोलकाता, गुवाहाटी और कोच्‍चि में हैं, तथा उप कार्यालय इलाहाबाद, वाराणसी, फरक्का, साहिबगंज, हल्दिया, स्‍वरूपगंज, हेमनगर, डिब्रूगढ़, धुब्री, सिलचर, कोल्लम, भुवनेश्‍वर और विजयवाड़ा में हैं।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X