New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

असम रिफाइनरी

प्रारंभिक परीक्षा - समसामयिकी, नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड,  बायोएथेनॉल
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3

चर्चा में क्यों - 

असम रिफाइनरी High-altitude डीजल की आपूर्ति के लिए भूटान के बाद नेपाल के बाज़ार में संभावनाएं तलाश रही है।

Assamrefinery

प्रमुख बिंदु-

  • सार्वजनिक क्षेत्र की नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल), जिसे असम एकॉर्ड रिफाइनरी के रूप में जाना जाता है।
  • यह कई वर्षों से भूटान को कम मात्रा में उच्च गति वाले डीजल की एकमात्र आपूर्तिकर्ता रही है।
  • एनआरएल सार्वजनिक क्षेत्र की एकमात्र रिफाइनरी है, जो -30 डिग्री सेंटीग्रेड पर वाहनों और मशीनों के सुचारू संचालन के लिए Low-pour point के साथ डीजल की आपूर्ति करती है।
  • इसका उपयोग शून्य से नीचे की परिस्थितियों में भी आसानी से किया जा सकता है।
  • हिमालय क्षेत्र में भारतीय सशस्त्र बलों को भी इसकी आपूर्ति की जाती है।
  • हमारे पास सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) तक पाइपलाइन हैं जहां से उत्तरी बांग्लादेश के पारबतीपुर तक डीजल पहुंचाया जाता है। 
  • नेपाल को जोड़ना, जो मुख्य रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश से संचालित होता है, सिलीगुड़ी से 30 किमी पाइपलाइन बिछाने का मामला है।
  • फरवरी 2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद से म्यांमार हिंसक गृहयुद्ध में फंस गया है।
  • एनआरएल म्यांमार के बाजार पर बहुत गंभीरता से विचार कर रहा है।

बायोएथेनॉल संयंत्र-

  • एनआरएल के अध्यक्ष आर. रथ  ने कहा कि रिफाइनरी को चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपना 1,750 करोड़ का बायोएथेनॉल संयंत्र शुरू करने की उम्मीद है।
  • इस संयंत्र से प्रति वर्ष 5 लाख मीट्रिक टन बांस से बायोएथेनॉल के उत्पादन का लक्ष्य  है। 
  • देश के तेल आयात बिल को कम करने के लिए बायोएथेनॉल को पेट्रोल के साथ मिश्रित किया जाएगा। 

 प्रश्न:- नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

  1. इसे असम रिफाइनरी के रूप में जाना जाता है।
  2. सार्वजनिक क्षेत्र की एकमात्र रिफाइनरी है जो -30 डिग्री सेंटीग्रेड पर वाहनों के सुचारू संचालन के लिए Low-pour point के साथ डीजल की आपूर्ति करती है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- 

कूट-

(a) केवल 1                          

(b) केवल 2                              

(c) 1 और 2 दोनों                  

(d) न 1 और ना ही 2   

उत्तर - (c)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न- ऊर्जा में आत्मनिर्भरता लाने के लिए असम रिफाइनरी की भूमिका पर प्रकाश डालें।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR