New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

शॉर्ट न्यूज़: 12 नवंबर, 2020

शॉर्ट न्यूज़: 12 नवंबर, 2020


थर्टी-मीटर टेलिस्कोप (TMT) प्रोजेक्ट

ऑपरेशन ग्रीन्स योजना के तहत हवाई परिवहन में छूट


थर्टी-मीटर टेलिस्कोप (TMT) प्रोजेक्ट

प्रमुख बिंदु

  • टी.एम.टी. परियोजना एक अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी वाली परियोजना है। इसमें कैल टेक, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, कनाडा, जापान, चीन और भारत आपस में सहयोग कर रहे हैं। भारत के विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विभाग तथा परमाणु ऊर्जा विभाग इसमें सहयोग कर रहे हैं।
  • तीस मीटर वाली विशालकाय दूरबीन (टी.एम.टी.) परियोजना में दूरबीन से जुड़े उपकरणों के अनुसंधान और विकासात्मक गतिविधियों केसम्बंध में भारत के खगोलविद,वर्ष 2020 के भौतिक विज्ञान के नोबेल पुरस्कार विजेता एंड्रिया गेज़ के साथ सहयोग कर रहे हैं।
  • ब्रह्मांड के रहस्यों को समझने के लिये गहन अंतरिक्ष से सम्बंधित जानकारी एकत्रित करने के इरादे से अमेरिका के हवाई द्वीप की मोनाकिआ (Mauna Kea) चोटी परइस दूरबीन को स्थापित किया जा रहा है।
  • जर्नल ऑफ एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स जर्नल में वर्ष 2015 में प्रकाशित एक लेख में ब्रह्मांड के अध्ययन के लिये भविष्य में टी.एम.टी. की उपयोगिता को रेखांकित किया गया है।
  • यह दूरबीन ब्रहमांड में स्थित विभिन्न पिंडो के अध्ययन सहायक होगी, जिससे भविष्य में ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति के शुरुआती चरणों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
  • इस टेलिस्कोप को मध्य-अवरक्त से लेकर पराबैंगनी दृश्य प्रकाश की पहचान के लिये डिज़ाइन किया गया है।

ऑपरेशन ग्रीन्स योजना के तहत हवाई परिवहन में छूट

मुख्य बिंदु

  • हाल ही में,आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत ‘ऑपरेशन ग्रीन्स योजना’- टॉप टू टोटल के तहत पूर्वोत्तर एवं हिमालयी राज्यों से 41 अधिसूचित फलों व सब्ज़ियों को भारत के किसी भी स्थान पर पहुँचाने के लिये हवाई परिवहन पर 50% सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
  • इस सुविधा के अनुसार, एयरलाइंस कम्पनियों द्वारा आपूर्तिकर्ता/माल भेजने वाले/माल प्राप्तकर्ता तथा एजेंट को परिवहन सब्सिडी सीधे प्रदान की जाएगी अर्थात इनको वास्तविक अनुबंधित माल ढुलाई शुल्क का केवल 50%ही चुकता करना होगा तथा शेष 50% धनराशिखाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत पात्र हवाई अड्डों से परिवहन के लिये अधिसूचित फलों और सब्जियों की सभी खेंपें 50% माल भाड़ा सब्सिडी के लिये पात्र होंगे, चाहे उसकी मात्राऔर कीमत कुछ भी हो।
  • ऑपरेशन ग्रीन्स योजना के तहत परिवहन सब्सिडी को पहले किसान रेल योजना के लिये बढ़ाया गया था। अधिसूचित फल व सब्ज़ियों पर रेलवे केवल 50% किराया ही लेता है।

अधिसूचित फसलें

  • 41 अधिसूचित फसलों में 21 प्रकार के फलों तथा 20 सब्जियों को शामिल किया गया है। प्रमुख फलों में कीवी, लीची, किन्नू, नींबू, कटहल, बादाम फल, पैशन फ्रूट तथा शकरकंद व चीकूआदिशामिल हैं।
  • साथ ही प्रमुख सब्ज़ियों मेंओकरा/लम्बी भिंडी, ककड़ी/खीरा,मटर,लहसुन, प्याज़, बड़ी इलायची, अदरक, स्क्वैश और हल्दी (सूखी) शामिल हैं।

सम्बंधित हवाई अड्डे

  • पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश,असम,मणिपुर,मेघालय,मिजोरम,नागालैंड,सिक्किम (बागडोगरा) और त्रिपुरा के सभी हवाई अड्डों सहित हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड एवं केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू और कश्मीर व लद्दाख के सभी हवाई अड्डे इस योजना के तहत पात्र हैं।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR