New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 15th Jan., 2026 New Year offer UPTO 75% + 10% Off | Valid till 03 Jan 26 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM New Year offer UPTO 75% + 10% Off | Valid till 03 Jan 26 GS Foundation (P+M) - Delhi : 15th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

अजय बाबू वल्लूरी ने राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता

चर्चा में क्यों ?

2025 राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में अजय बाबू वल्लूरी ने पुरुषों की 79 किग्रा श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता।


प्रमुख बिंदु:

  • इस जीत राष्ट्रमंडल खेलों के लिए उनकी सीधी योग्यता भी सुनिश्चित कर दी।
  • अजय ने कुल 335 किग्रा भार उठाक्र प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • दूसरे स्थान पर मलेशिया के मुहम्मद एरी (333 किग्रा) रहे। 
  • तीसरे स्थान पर नाइजीरिया के अदेदापो अदेलेके (306 किग्रा) रहे।

अन्य भारतीय पदक विजेता

  • मीराबाई चानू - महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक (और 2026 कॉमनवेल्थ खेलों की योग्यता)।
  • हरजिंदर कौर - महिलाओं के 69 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक।

राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2025

  • आयोजन स्थल : अहमदाबाद, भारत
  • संस्करण : 30वाँ
  • प्रतिभागी : 31 देशों के 300 से अधिक भारोत्तोलक
  • इससे भारत की उपलब्धि और भी विशेष बन गई, क्योंकि प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी ऊँचा रहा।

उपलब्धि का महत्व

  • अजय बाबू की जीत ने भारतीय भारोत्तोलन की निरंतरता और मजबूती को रेखांकित किया।
  • मीराबाई चानू जैसे दिग्गजों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ा।
  • 2026 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारत की पदक संभावनाएँ और प्रबल हो गईं।
  • यह उपलब्धि भारत की खेल कूटनीति और सॉफ्ट पावर का भी हिस्सा है, जिससे वैश्विक मंच पर भारत की छवि मजबूत होती है।

प्रश्न. हाल ही में 2025 राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पुरुषों की 79 किग्रा श्रेणी में स्वर्ण पदक किसने जीता ?

(a) मुहम्मद एरी

(b) अजय बाबू वल्लूरी 

(c) अदेदापो अदेलेके

(d) सतीश शिवलिंगम

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR