New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

अवनगार्ड - रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल (Avangard – Russian Hypersonic Missile)

प्रारंभिक परीक्षा – अवनगार्ड (Avangard)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3    

संदर्भ 

अवनगार्ड अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल को दक्षिणी रूस में एक लॉन्च केंद्र में तैनात किया गया। यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।

Avangard

प्रमुख बिंदु 

  • अवनगार्ड रूसी संघ द्वारा विकसित एक परमाणु-सक्षम, हाइपरसोनिक बूस्ट- ग्लाइड व्हीकल(boost-glide vehicle, HGV) है।
  • इसे टॉप-सीक्रेट प्रोजेक्ट 4202 के हिस्से के रूप में विकसित किया गया और इसे कोड नेम Yu-71 दिया गया था।
  • यह मार्च 2018 में एक भाषण में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा वर्णित छः अगली पीढ़ी हथियारों में से एक था।

विशेषताएँ:

  • इसकी मारक क्षमता 6,000 किमी से अधिक है।
  • इसका वजन लगभग 2,000 किलोग्राम है।
  • यह परमाणु या पारंपरिक पेलोड ले जा सकता है।
  • अगर तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है और हवा में नमी नहीं है, तो अवनगार्ड मिसाइल करीब 10 किलोमीटर की दूरी एक सेकेंड में पार कर सकती है।
  • इसे दुनिया का कोई एंटी-मिसाइल सिस्टम मार नहीं सकता।
  • यह अपने लक्ष्य के करीब पहुंचती है, वैसे ही अवनगार्ड हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल रॉकेट से अलग हो जाता है और साउंड की स्पीड से 27 गुना अधिक (लगभग 34,000 किलोमीटर प्रति घंटा) की हाइपरसोनिक स्पीड पर हमला कर सकती है।
  • इस मिसाइल को रूस के ओरेनबर्ग लॉन्च केंद्र में तैनात किया गया है।

अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM)

  • अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें (आईसीबीएम) पहली बार 1959 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा तैनात किया गया था।
  • आईसीबीएम की सीमा 6,000 से 9,300 मील के बीच होती है।
  • इसे शक्तिशाली और घातक प्रकृति के कारण ICBM को एक रणनीतिक रक्षात्मक हथियार माना जाता है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. अवनगार्ड अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल को दक्षिणी रूस के ओरेनबर्ग लॉन्च केंद्र में तैनात किया गया है।
  2. अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें (आईसीबीएम) पहली बार 1959 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा तैनात की गई थीं 

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल 1   

(b) केवल 2  

(c) कथन 1 और 2  

(d)  न तो 1, न ही 2

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल क्या है ? इसे एक रणनीतिक रक्षात्मक हथियार क्यों माना जाता है?

स्रोत: रॉयटर्स

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X