New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

2025 की पहली छमाही में बर्नीहाट और दिल्ली विश्व के सबसे प्रदूषित शहर घोषित

चर्चा में क्यों?

हाल ही में ऊर्जा एवं स्वच्छ वायु अनुसंधान केंद्र (Centre for Research on Energy and Clean Air - CREA) द्वारा जारी एक विश्लेषण रिपोर्ट में 2025 की पहली छमाही (जनवरी–जून) में भारत के सर्वाधिक वायु प्रदूषित शहरों की सूची प्रकाशित की गई है। 

प्रमुख बिंदु:

  • इस रिपोर्ट के अनुसार, असम-मेघालय सीमा पर स्थित बर्नीहाट देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा।
  • इसके बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली रहा है।

रिपोर्ट की मुख्य बातें:

शीर्ष 5 सबसे प्रदूषित शहर (जनवरी-जून 2025 तक)

क्रमांक

शहर

राज्य

औसत PM 2.5 स्तर (ug/m3)

1.

बर्नीहाट

असम-मेघालय सीमा

133

2.

दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी

87

3.

हाजीपुर

बिहार

4.

गाजियाबाद

उत्तर प्रदेश

5.

गुड़गांव

हरियाणा

  • इनके अतिरिक्त सासाराम, पटना, राजगीर (बिहार) तथा तालचेर, राउरकेला (ओडिशा) भी शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों में शामिल हैं।

PM 2.5 क्या है और क्यों है यह खतरनाक?

  • PM 2.5 वे सूक्ष्म कण होते हैं जिनका आकार 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है।
  • ये फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश कर सकते हैं और रक्त में भी मिल सकते हैं।
  • इससे अस्थमा, हृदय रोग, फेफड़ों के संक्रमण आदि का खतरा बढ़ता है।
  • भारत के राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानक (NAAQS) के अनुसार, PM 2.5 का सुरक्षित स्तर: 40 ug/m3 है।

डेटा स्रोत और विश्लेषण

  • CREA रिपोर्ट में CAAQMS (सतत परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली) के आंकड़ों का उपयोग किया गया।
  • देश के 293 शहरों में इन निगरकों द्वारा डाटा संग्रह किया गया।
  • आंकड़ों के अनुसार:
    • 122 शहरों की वायु गुणवत्ता राष्ट्रीय मानकों से अधिक थी।
    • 117 शहर सुरक्षित सीमा के भीतर रहे।
    • 259 शहर जून तक ही वार्षिक PM 2.5 सीमा पार कर चुके थे।

भारत का सबसे स्वच्छ शहर:

  • आइजोल (मिजोरम): औसत PM 2.5 – 8 ug/m3
  • (हालांकि WHO के अनुसार सुरक्षित स्तर 5 ug/m3 है)

अन्य स्वच्छ शहर:

  • तमिलनाडु: तिरुपुर, तिरुनेलवेली
  • उत्तर प्रदेश: बरेली, वृंदावन
  • मध्य प्रदेश: मैहर
  • मणिपुर: इम्फाल
  • कर्नाटक: चामराजनगर, चिक्कमगलुरु

प्रश्न. 2025 की पहली छमाही में CREA की रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन-सा रहा?

(a) दिल्ली

(b) गाजियाबाद

(c) बर्नीहाट

(d) पटना

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR