New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM

कैबिनेट ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ELI) योजना को दी मंज़ूरी

चर्चा में क्यों ?

मंत्रिमंडल ने सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए रोजगार-संबंधी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी

प्रमुख बिंदु :-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जुलाई 2025 में Employment Linked Incentive (ELI) योजना को मंजूरी दी। 
  • इस योजना का उद्देश्य रोजगार सृजन, रोजगार क्षमता और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाना है, विशेषकर विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया है।
  • योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2024-25 में प्रधानमंत्री की 5 प्रमुख योजनाओं के पैकेज के तहत की गई थी। 
  • इस योजना के लिए ₹99,446 करोड़ का बजटीय प्रावधान रखा गया है और 
  • इसका क्रियान्वयन 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक होगा।

योजना के दो भाग

भाग A: पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन

  • लाभार्थी: पहली बार EPFO से जुड़ने वाले कर्मचारी
  • प्रोत्साहन: एक महीने का वेतन (₹15,000 तक) दो किस्तों में मिलेगा
  • योग्यता: जिनका वेतन ₹1 लाख प्रतिवर्ष तक है
  • पहली किस्त: 6 महीने की सेवा पूरी करने पर
  • दूसरी किस्त: 12 महीने की सेवा और वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण के बाद
  • लाभार्थियों की संख्या: अनुमानित 1.92 करोड़ नए कर्मचारी
  • बचत को बढ़ावा: राशि का हिस्सा बचत खाते में सुरक्षित रखा जाएगा

भाग B: नियोक्ताओं को सहायता

  • लक्ष्य: नए रोजगार सृजन हेतु प्रोत्साहन
  • नियोक्ताओं की पात्रता:
    • 50 से कम कर्मचारी वाले प्रतिष्ठान न्यूनतम 2 नए कर्मचारी
    • 50 या अधिक कर्मचारी वाले प्रतिष्ठान न्यूनतम 5 नए कर्मचारी
  • प्रोत्साहन अवधि: 2 वर्ष (विनिर्माण क्षेत्र हेतु 4 वर्ष)

प्रोत्साहन राशि (प्रति कर्मचारी प्रति माह):

EPF वेतन स्लैब (₹ में)

प्रोत्साहन राशि (₹ में)

10,000 रुपये तक

₹1,000 तक (आनुपातिक)

10,001 - 20,000 रुपये

₹2,000

20,001 - 1,00,000 रुपये तक

₹3,000

  • लाभार्थियों की अनुमानित संख्या: 2.60 करोड़ व्यक्तियों को रोजगार

प्रोत्साहन भुगतान तंत्र

  • भाग A: पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को DBT के माध्यम से ABPS सिस्टम द्वारा भुगतान
  • भाग B: नियोक्ताओं को PAN-लिंक्ड खातों में राशि भेजी जाएगी

योजना का समग्र प्रभाव

  • यह योजना न केवल रोजगार सृजन को गति देगी, बल्कि युवाओं को औपचारिक कार्यबल में जोड़ने, सामाजिक सुरक्षा कवरेज बढ़ाने, और विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहन देने में भी सहायक सिद्ध होगी।

प्रश्न :-Employment Linked Incentive (ELI) योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(a) केवल कृषि क्षेत्र में सब्सिडी देना

(b) बुनियादी ढांचे का निर्माण

(c) रोजगार सृजन और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देना

(d) अंतरिक्ष अनुसंधान में निवेश

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X