New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Special Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 06 Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Special Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 06 Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

कनाडा-फिलीपींस रक्षा समझौता

(प्रारंभिक परीक्षा: समसामयिक घटनाक्रम)

चर्चा में क्यों

हाल ही में फिलीपींस और कनाडा ने एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

रक्षा समझौते के बारे में

  • समझौते का नाम : Status of Visiting Forces Agreement (SOVFA)
  • हस्ताक्षरकर्ता : फिलीपींस के रक्षा मंत्री गिलबर्टो टियोडोरो जूनियर और कनाडा के रक्षा मंत्री डेविड मैकगिन्टी ने मनीला (2 नवंबर 2025) में हस्ताक्षरित किया।

मुख्य प्रावधान

  • कनाडाई सैनिकों को फिलीपींस में प्रशिक्षण और अभ्यास की कानूनी अनुमति।
  • दोनों देशों के बीच रक्षा, खुफिया जानकारी और रणनीतिक समन्वय को मजबूत करना।
  • आपदा प्रबंधन और मानवीय संकट के समय संयुक्त कार्रवाई की रूपरेखा।
  • नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने की प्रतिबद्धता।

लाभ

  • यह फिलीपींस की रक्षा क्षमता और कूटनीतिक स्थिति को मजबूत करेगा।
  • कनाडा को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा भूमिका निभाने का अवसर देगा।
  • यह समझौता लोकतांत्रिक देशों के बीच सहयोग की एकजुटता को दर्शाता है।

भूराजनीतिक विश्लेषण

  • दक्षिण चीन सागर में चीन लगभग पूरे क्षेत्र पर दावा करता है, जिसे वर्ष 2016 के अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने अवैध ठहराया था।
  • चीन लगातार फिलीपींस के जहाजों पर जल तोप, अवरोध और टक्कर जैसी कार्रवाइयाँ करता रहा है।
  • फिलीपींस अब पश्चिमी देशों और इंडो-पैसिफिक साझेदारों (जैसे भारत, फ्रांस, जर्मनी) के साथ रक्षा सहयोग बढ़ा रहा है।
  • यह समझौता “इंडो-पैसिफिक सुरक्षा गठबंधन” को मजबूत करेगा और क्षेत्र में चीन के प्रभाव को संतुलित करने में सहायक होगा।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X