New
The Biggest Summer Sale UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 31 May 2025 New Batch for GS Foundation (P+M) - Delhi & Prayagraj, Starting from 2nd Week of June. The Biggest Summer Sale UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 31 May 2025 New Batch for GS Foundation (P+M) - Delhi & Prayagraj, Starting from 2nd Week of June.

केन्द्रीय रेशम बोर्ड (Central Silk Board – CSB)

Central-Silk-Board

  • स्थापना (Establishment): 1948 में संसद के एक अधिनियम (Act of Parliament) के अंतर्गत।
  • मुख्यालय (Headquarters): बेंगलुरु, कर्नाटक।
  • संबंधित मंत्रालय (Ministry): भारत सरकार का वस्त्र मंत्रालय (Ministry of Textiles)।

केन्द्रीय रेशम बोर्ड (Central Silk Board – CSB)  के मुख्य उद्देश्य (Mandate):

  • सरकार को रेशम उत्पादन (Sericulture) और रेशम उद्योग (Silk Industry) से संबंधित सभी मामलों में परामर्श देना।
  • उत्पादन प्रक्रियाओं का मानकीकरण (Standardization of production processes)।
  • अनुसंधान एवं विकास (Research & Development)।
  • रेशम निर्यात (Silk Export) को बढ़ावा देना।

अंतरराष्ट्रीय भूमिका (International Role):

अंतरराष्ट्रीय रेशम आयोग (International Sericulture Commission – ISC):

  • यह एक संयुक्त राष्ट्र पंजीकृत (UN-registered) अंतर-सरकारी संगठन (Inter-governmental Organization) है।
  • रेशम और उससे जुड़े उद्योग के वैश्विक विकास में कार्यरत।
  • 2025–27 के कार्यकाल (Tenure) के लिए CSB के मेम्बर सेक्रेटरी (Member Secretary) को ISC का सेक्रेटरी जनरल (Secretary General) चुना गया।

भारत में रेशम उत्पादन (Silk Production in India):

  • स्थिति (Position): भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा रेशम उत्पादक (Second-largest producer) देश है।
    • वित्त वर्ष 2022-23 में कुल उत्पादन: 36,582 मीट्रिक टन (Metric Tons)
    • चीन प्रथम स्थान पर है: लगभग 50,000 मीट्रिक टन।

वृद्धि की संभावना (Growth Prospects):-

  • भारत में उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है: 28,000 से बढ़कर लगभग 40,000 मीट्रिक टन हुआ।
  • भविष्य का लक्ष्य (Future Target):
    केंद्रीय वस्त्र मंत्री (Union Minister for Textiles) ने कहा कि भारत शीघ्र ही 1 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य को प्राप्त कर चीन को पीछे छोड़ सकता है।

प्रौद्योगिकीय प्रगति (Technological Advancements):

  • Bivoltine Silk: उच्च उत्पादन क्षमता वाली बाईवोल्टिन नस्ल (High-yielding silkworm breeds) का उपयोग बढ़ा है।
  • Mulberry Cultivation: Victory-1’ जैसे उच्च उत्पादन देने वाले शहतूत (Mulberry) किस्मों की खेती से पत्तियों की उपज बढ़ी है, जिससे रेशम की गुणवत्ता भी बेहतर हुई है।

भारत में उत्पादित रेशम की प्रमुख किस्में (Silk Varieties Produced in India):

रेशम की किस्म

क्षेत्र

विशेषता

Mulberry Silk

मुख्यतः दक्षिण भारत (कर्नाटक, आंध्र प्रदेश)

सबसे अधिक उत्पादित और नरम रेशम

Eri Silk

पूर्वोत्तर राज्य (असम)

गर्म और मोटा रेशम

Tasar Silk

झारखंड, ओडिशा

मोटा और प्राकृतिक रूप में उपयोगी

Muga Silk

केवल असम में

सुनहरे रंग (Golden sheen) के लिए प्रसिद्ध

प्रमुख रेशम उत्पादक राज्य (Major Silk Producing States):

राज्य

कुल उत्पादन में योगदान

कर्नाटक (Karnataka)

32.3%

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)

26.0%

अन्य राज्य

असम, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि।

रेशम उद्योग और निर्यात (Silk Industry and Export):

  • रोज़गार (Employment): लगभग 92 लाख (9.2 million) लोग ग्रामीण और अर्ध-शहरी (Semi-urban) क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।
  • निर्यात मूल्य (Export Value): वित्त वर्ष 2022-23 में रेशम और इससे बने उत्पादों का निर्यात 190 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा।
  • निर्यात उत्पाद (Export Products): रेशमी वस्त्र (Garments), कपड़े (Fabrics), धागे (Yarns), शॉल (Shawls), स्कार्फ, गलीचे (Carpets), कुशन कवर और फैशन एसेसरीज़।

रणनीतिक पहल (Strategic Initiatives):

Silk Samagra Scheme (सिल्क समग्र योजना):

  • उद्देश्य: रेशम उद्योग का समग्र विकास (Integrated Development)।
  • कुल बजट: 2162 करोड़ (INR 21.62 billion)।
  • इसमें प्रजनन, खेती, प्रसंस्करण, विपणन, प्रशिक्षण और अनुसंधान सभी पहलुओं को शामिल किया गया है।

अनुसंधान एवं विकास संस्थान (R&D Institutions):

  • Central Sericultural Research and Training Institute (CSRTI), मैसूरु (Mysuru):
    यह संस्थान वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी नवाचारों में अग्रणी है।

प्रश्न :- CSB का मुख्यालय कहां स्थित है?

(a) दिल्ली

(b) हैदराबाद

(c) कोलकाता

(d) बेंगलुरु

उत्तर: (d) बेंगलुरु

प्रश्न: सेंट्रल सिल्क बोर्ड किस मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है?
उत्तर: भारत सरकार का वस्त्र मंत्रालय (Ministry of Textiles)।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR