New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

CISF की पहली पूर्ण महिला कमांडो इकाई

चर्चा में क्यों ?

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपनी पहली पूर्ण महिला कमांडो इकाई की शुरुआत की।  

प्रशिक्षण केंद्र और कार्यक्रम

  • प्रशिक्षण मध्य प्रदेश के बरवाहा स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया जा रहा है।
  • इसमें वर्तमान में 30 महिला कर्मी 8 सप्ताह का उन्नत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्राप्त कर रही हैं।
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रमुख गतिविधियाँ:
    • शारीरिक फिटनेस और सहनशक्ति निर्माण
    • हथियार संचालन और प्रशिक्षण
    • लाइव-फायर अभ्यास
    • रैपलिंग (Rappelling)
    • उत्तरजीविता (Survival) अभ्यास

तैनाती

  • इन महिला कमांडो को विशेष रूप से उच्च सुरक्षा वाले स्थानों पर तैनात किया जाएगा।
  • इन्हें त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (QRTs) और विशेष कार्य बलों का हिस्सा बनाया जाएगा।
  • पहले चरण में, विमानन सुरक्षा समूहों और संवेदनशील इकाइयों में कम से कम 100 महिला कर्मियों को प्रशिक्षित करने की योजना है।

महिलाओं की भागीदारी और भविष्य की योजना

  • वर्तमान में CISF में महिलाओं का प्रतिनिधित्व लगभग 8% है।
  • लक्ष्य है कि इसे बढ़ाकर 10% तक ले जाया जाए।
  • अगले वर्ष 2,400 और महिलाओं की भर्ती होने की संभावना है।
  • इस पहल को CISF के प्रशिक्षण का नियमित हिस्सा बनाने का निर्णय लिया गया है, ताकि महिला कर्मियों को भी विशेष दायित्वों और सुरक्षा कार्यों में समान अवसर मिल सकें।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)

  • स्थापना: CISF की स्थापना 10 मार्च, 1969 को हुई थी। यह केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है।
  • उद्देश्य: इसका मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों जैसे हवाई अड्डों, बंदरगाहों, परमाणु ऊर्जा संयंत्रों, और मेट्रो रेल की सुरक्षा करना है।
  • आदर्श वाक्य: CISF का आदर्श वाक्य "संरक्षण और सुरक्षा" (Protection and Security) है।
  • CISF वर्तमान में लगभग 1.7 लाख से अधिक कर्मियों के साथ देश की प्रमुख अर्धसैनिक बलों (Central Armed Police Forces – CAPFs) में से एक है। 
  • कार्यक्षेत्र: CISF न केवल सरकारी बल्कि निजी उद्योगों को भी सुरक्षा परामर्श सेवाएं प्रदान करता है। इसके पास एक समर्पित अग्निशमन (फायर) विंग भी है।

प्रश्न. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की पहली पूर्ण महिला कमांडो इकाई का प्रशिक्षण कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?

(a) मानेसर, हरियाणा

(b) बरवाहा, मध्य प्रदेश

(c) ग्वालियर, मध्य प्रदेश

(d) देहरादून, उत्तराखंड

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR