New
The Biggest Summer Sale UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 31 May 2025 New Batch for GS Foundation (P+M) - Delhi & Prayagraj, Starting from 2nd Week of June. The Biggest Summer Sale UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 31 May 2025 New Batch for GS Foundation (P+M) - Delhi & Prayagraj, Starting from 2nd Week of June.

वर्ष -2025 में सबसे अधिक ऋण-से-जीडीपी वाले देश: IMF रिपोर्ट

चर्चा में क्यों ?

IMF की अप्रैल 2025 की राजकोषीय निगरानी रिपोर्ट (Fiscal Monitoring Report) के अनुसार, दुनिया सार्वजनिक ऋण में फिर से वृद्धि के दौर से गुजर रही है। 

प्रमुख बिंदु:-

  • कोविड-19 के बाद का प्रभाव, भू-राजनीतिक तनाव और मुद्रास्फीति के दबाव उधारी को बढ़ा रहे हैं।
  • 2025 में कई देशों का ऋण-से-जीडीपी अनुपात महामारी के चरम स्तर से भी अधिक हो गया है।

शीर्ष 10 देश (ऋण-जीडीपी प्रतिशत के अनुसार):-

रैंक

देश

ऋण-जीडीपी अनुपात (%)

1

सूडान

252%

2

जापान

234.9%

3

सिंगापुर

174.9%

4

ग्रीस

142.2%

5

बहरीन

141.4%

6

मालदीव

140.8%

7

इटली

137.3%

8

अमेरिका

122.5%

9

फ्रांस

116.3%

10

कनाडा

112.5%

महत्वपूर्ण विश्लेषण

  • सूडान ने 252% के साथ जापान को पीछे छोड़ा, इसका कारण आंतरिक संघर्ष और आर्थिक अस्थिरता है।
  • जापान की चुनौती उसकी वृद्ध होती आबादी और दशकों से चले आ रहे राजकोषीय घाटे हैं।
  • अमेरिका, फ्रांस और कनाडा जैसे विकसित देश भी उच्च ऋण का सामना कर रहे हैं — विशेष रूप से सामाजिक कल्याण और रक्षा व्यय के कारण।

भारत और चीन की स्थिति

  • चीन: 96% (21वें स्थान पर)
  • भारत: 80% (31वें स्थान पर); सरकार का लक्ष्य 2031 तक इसे 50±1% तक लाना है।

प्रश्न.   हाल ही में IMF द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का ऋण-से-जीडीपी अनुपात कितना है?

(a) 80%

(b) 50%

(c) 122.5%

(d) 96%

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR