New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

उत्तर प्रदेश में शुरू हुई देश की पहली विस्टाडोम जंगल सफारी ट्रेन

चर्चा में क्यों?

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय रेलवे के सहयोग से भारत की पहली विस्टाडोम जंगल सफारी ट्रेन शुरू की।

विस्टाडोम जंगल सफारी ट्रेन के बारे में:

  • यह दुधवा टाइगर रिजर्व को कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य से जोड़ने वाली एक अनूठी पहल है।
  • यूपी इको-टूरिज्म बोर्ड द्वारा शुरू की गई “एक गंतव्य, तीन वन” योजना का हिस्सा।
  • ट्रेन की विशेषताएं
    • विस्टाडोम कोच में बड़े कांच के खिड़कियां और पारदर्शी छतें हैं, जो 360-डिग्री दृश्य प्रदान करती हैं।
    • प्रत्येक सीट 180 डिग्री घूमने योग्य है, जिससे पर्यटक किसी भी दिशा में आसानी से देख सकते हैं।
    • कोच में वाई-फाई, चार्जिंग प्वाइंट्स, संगीत प्रणाली और वातानुकूलन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
    • प्रति व्यक्ति किराया ₹265 निर्धारित किया गया है, जो इसे सभी के लिए सुलभ बनाता है।
  • यात्रा का मार्ग और समय:
    • मैलानी जंक्शन से बिछिया तक, जो दुधवा और कतर्नियाघाट के बीच 170 किमी की दूरी तय करता है।
    • ट्रेन सुबह 6:05 बजे मैलानी से चलकर 10:30 बजे बिछिया पहुंचती है, और वापसी में 11:45 बजे बिछिया से चलकर शाम 4:10 बजे मैलानी लौटती है।
    • वर्तमान में यह सेवा सप्ताह में दो दिन, शनिवार और रविवार को उपलब्ध है।

इको-पर्यटन को बढ़ावा

  • यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार की 'Buffer Mein Safar' योजना का हिस्सा है।
  • इसका उद्देश्य इको-पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय समुदायों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। 
  • स्थानीय निवासियों को गाइड और हॉस्पिटैलिटी स्टाफ के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
  • इससे सेवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है और रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।

प्रश्न : भारत की पहली विस्टाडोम जंगल सफारी ट्रेन किस राज्य में शुरू की गई है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b)  मध्य प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) कर्नाटक

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR