New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

डिजिटल क्रिएटर्स कॉर्नर

(प्रारंभिक परीक्षा: राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ)
(मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 3: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी- विकास एवं अनुप्रयोग और रोज़मर्रा के जीवन पर इसका प्रभाव, सूचना प्रौद्योगिकी)

संदर्भ

प्रसार भारती द्वारा डी.डी. न्यूज़ पर एक नया सेगमेंट ‘क्रिएटर्स कॉर्नर’ लॉन्च किया गया है। यह पहल केंद्र सरकार के देश की बढ़ती क्रिएटर अर्थव्यवस्था को मान्यता देने और मुख्यधारा में लाने के प्रयासों के अनुरूप है।

डिजिटल क्रिएटर्स कॉर्नर पहल का उद्देश्य 

  • इस पहल का उद्देश्य पूरे भारत के उभरते डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है।
  • क्रिएटर्स कॉर्नर पहल का उद्देश्य एक जीवंत, जिम्मेदार एवं समावेशी पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है जो क्रिएटर्स को पूर्णतः कंटेंट क्रिएटर के रूप में मान्यता देता है। 
  • यह सेगमेंट डीडी न्यूज़ पर शुरू होगा और बाद में इसे अन्य दूरदर्शन चैनलों पर भी प्रसारित किया जाएगा। 
  • पिछले साल शुरू किया गया WAVES प्लेटफॉर्म ऑरेंज इकोनॉमी में एक गेम चेंजर के रूप में उभर रहा है और इसने एक करोड़ युवा क्रिएटर्स के लिए अवसर सृजित किए हैं, रोजगार के नए रास्ते बनाए हैं और आर्थिक गतिविधि में लगभग 5,000 करोड़ का योगदान दिया है।

प्रसारण का समय 

  • क्रिएटर्स कॉर्नर का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे डीडी न्यूज़ पर होगा और अगले दिन सुबह 9:30 बजे इसका पुन: प्रसारण होगा। 
  • प्रत्येक एपिसोड में समाचार, संस्कृति, यात्रा, खानपान, कला, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान, पर्यावरण एवं मनोरंजन जैसे विषयों पर आधारित चार से छह लघु वीडियो दिखाए जाएंगे।
  • इस पहल में भाग लेने के इच्छुक क्रिएटर्स ई-मेल के माध्यम से या प्रसार भारती द्वारा साझा किए गए संपर्क नंबर के माध्यम से कंटेंट सबमिट कर सकते हैं।

WAVES प्लेटफॉर्म के बारे में 

  • स्थापना : प्रसार भारती द्वारा विकसित ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म WAVES को 20 नवंबर, 2024 को गोवा के पणजी में आयोजित 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में लॉन्च किया गया। 
  • WAVES के माध्यम से वीडियो-ऑन-डिमांड, ऑडियो-ऑन-डिमांड, लाइव टीवी/रेडियो, लाइव इवेंट, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, ई-बुक्स, ई-मैगजीन, ई-शॉपिंग आदि सेवाएँ आम जनता के लिए उपलब्ध कराई गई हैं।
  • उद्देश्य : इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य दूरदर्शन और आकाशवाणी की विशाल सामग्री के साथ-साथ समकालीन कार्यक्रमों तक पहुंच प्रदान करके पारंपरिक दर्शकों को आधुनिक डिजिटल उपभोग से जोड़ना है। 
  • इसकी सामग्री में 80 से अधिक विधाएँ शामिल हैं जिनमें क्लासिक शो, फिल्में, समाचार, शैक्षिक सामग्री एवं कई भारतीय भाषाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं। 
  • यह मोबाइल प्लेटफॉर्म (एंड्रॉइड एवं आईओएस), स्मार्ट टीवी व स्ट्रीमिंग स्टिक सहित विभिन्न उपकरणों पर उपलब्ध है जिसका उद्देश्य भारत और विश्व भर के दर्शकों को सुलभ मनोरंजन तथा जानकारी प्रदान करना है।
  • WAVES 10 से अधिक भाषाओं, जैसे- हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल, गुजराती एवं पंजाबी में अपने इंटरफेस का समर्थन करता है और 26 से अधिक भाषाओं में सामग्री होस्ट करता है जो भारत की भाषाई विविधता को ध्यान में रखते हुए इसकी वैश्विक पहुँच को बढ़ाता है। 
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR