New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Month End Sale offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Month End Sale offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

दुबई एयर शो और तेजस फाइटर जेट

(प्रारंभिक परीक्षा: समसामयिक घटनाक्रम)

दुबई एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना (IAF) का स्वदेशी फाइटर जेट ‘तेजस’ एक एरियल शो के प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पायलट की मौत हो गई। इस घटना ने देश व वायुसेना दोनों को झकझोर दिया है। तेजस विमान की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की भी आवश्यकता महसूस की जा रही है। 

तेजस लड़ाकू जहाज के बारे में

  • तेजस भारत का स्वदेशी रूप से विकसित लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) है जिसे एच.ए.एल. (HAL) और एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने संयुक्त रूप से तैयार किया है।
  • यह भारतीय वायुसेना का एक अत्याधुनिक, हल्का, बहुपयोगी लड़ाकू विमान है और अपने 24 वर्षों में यह केवल दूसरी दुर्घटना है जिससे इसकी उत्कृष्ट सुरक्षा रिकॉर्ड का भी पता चलता है।

मुख्य विशेषताएँ

  • मल्टी-रोल फाइटर जेट : एयर-टू-एयर, एयर-टू-ग्राउंड मिशन करने में सक्षम
  • अत्याधुनिक एवियोनिक्स : ग्लास कॉकपिट, डिजिटल फ्लाई-बाय-वायर सिस्टम
  • उच्च गतिशीलता : कम वजन व एयरोडायनमिक डिज़ाइन
  • उन्नत हथियार प्रणाली : BVR मिसाइलें, लेजर-गाइडेड बम, 23mm कैनन
  • स्वदेशी तकनीक : 60% से अधिक स्वदेशी घटक का उपयोग
  • उत्कृष्ट सुरक्षा रिकॉर्ड : 24 वर्षों में केवल दो दुर्घटनाएँ
  • एयर शो में प्रशंसनीय प्रदर्शन : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी क्षमताओं की सराहना 

दुर्घटना का प्रभाव

  • तकनीकी एवं ऑपरेशनल जाँच : इस दुर्घटना से तेजस जेट की उड़ान सुरक्षा, डिस्प्ले रूल्स और मिशन प्लानिंग की विस्तृत जाँच की जाएगी। हालाँकि, शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, यह तकनीकी खराबी नहीं है, बल्कि उड़ान करतब (Barrel Roll) के दौरान हुई उच्च गति और कम ऊँचाई की त्रुटि से जुड़ा प्रतीत होता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय छवि पर प्रभाव : तेजस अंतर्राष्ट्रीय बाजार में निर्यात संभावनाओं वाला विमान है। दुर्घटना के कारण कुछ देशों में इसकी सुरक्षा के मूल्यांकन पर अस्थायी प्रभाव पड़ सकता है। हालाँकि, इसका मजबूत रिकॉर्ड इसकी विश्वसनीयता को बनाए रखेगा।
  • वायुसेना के मनोबल पर असर : पायलट की शहादत वायुसेना के लिए बड़ी क्षति है। ऐसी घटनाएँ मनोबल को प्रभावित करती हैं किंतु साथ ही जाँच व सुरक्षा सुधार के लिए प्रेरित भी करती हैं।
  • भविष्य की एयर शो प्रस्तुतियों पर प्रभाव : अब अंतर्राष्ट्रीय एयर शो में करतबों की उंचाई, स्पीड लिमिट और उड़ान पैटर्न को अधिक सख्ती से तय किया जाएगा।
  • तेजस कार्यक्रम पर प्रभाव : यह दुर्घटना इस कार्यक्रम को प्रभावित नहीं करेगी क्योंकि तेजस परियोजना पर भारत का रणनीतिक व दीर्घकालिक ध्यान कायम है। हालांकि, सुरक्षा ऑडिट और डेमो उड़ानों के प्रोटोकॉल में सुधार किए जाएंगे।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X