New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

सेना अस्पताल में ‘फेम्टो-लेसिक’ सुविधा का उद्घाटन

चर्चा में क्यों?

  • दिल्ली कैंट में स्थित सेना अस्पताल (अनुसंधान एवं रेफरल) में अत्याधुनिक फेम्टोसेकंड लेसिक (Femtosecond LASIK - FEMTO-LASIK) सुविधा का उद्घाटन किया गया। 

प्रमुख बिंदु:

  • यह तकनीक दृष्टि दोष से पीड़ित युवाओं और मध्यम आयु वर्ग के वयस्कों के लिए चश्मे की निर्भरता को खत्म करने हेतु कस्टमाइज्ड विजन करेक्शन ट्रीटमेंट प्रदान करती है।
  • इस सुविधा का उद्घाटन सर्जन वाइस एडमिरल डॉ. आरती सारिन, महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) और लेफ्टिनेंट जनरल साधना एस. नायर, महानिदेशक चिकित्सा सेवा (सेना) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

प्रमुख विशेषताएं:

  • यह सुविधा दृष्टि दोषों एवं कुछ विशेष कॉर्नियल (corneal) स्थितियों के उपचार के लिए एक बड़ी तकनीकी उपलब्धि है।
  • यह कदम सशस्त्र बलों की आधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने और रोगी कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
  • सेना अस्पताल (R&R) सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) का प्रमुख केंद्र है और सशस्त्र बलों के कर्मियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराता है।

 फेम्टो-लेसिक (Femto-LASIK):

  • यह एक अत्याधुनिक लेजर तकनीक है जिसका उपयोग दृष्टि सुधार के लिए किया जाता है।
  • यह पारंपरिक LASIK (Laser-Assisted In Situ Keratomileusis) सर्जरी का एक उन्नत संस्करण है और विशेष रूप से मायोपिया (निकट दृष्टि दोष), हाइपरोपिया (दूर दृष्टि दोष) और ऐस्टिग्मैटिज़्म (Astigmatism) जैसी समस्याओं को ठीक करने के लिए प्रयोग किया जाता है। 

प्रश्न.  ‘फेम्टो-लेसिक’ तकनीक मुख्यतः किस उद्देश्य के लिए प्रयुक्त होती है?

(a) हृदय संबंधी रोगों की सर्जरी

(b) रीढ़ की हड्डी की मरम्मत

(c) दृष्टि दोषों का सुधार

(d) कैंसर उपचार में कीमोथेरेपी

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR