New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

गादेन फोडरंग ट्रस्ट

14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो ने 2 जुलाई को घोषित किया कि दलाई लामा की संस्था जारी रहेगी और गादेन फोडरंग ट्रस्ट (Gaden Phodrang Trust) ही भविष्य के दलाई लामा पुनर्जन्म को मान्यता देने वाले एकमात्र प्राधिकारी होंगे।

गादेन फोडरंग ट्रस्ट के बारे में

  • स्थापना : वर्ष 2011 में
  • स्थिति : धर्मशाला (दलाई लामा के कार्यालय में स्थित)
  • प्रमुख : दलाई लामा ट्रस्ट के प्रमुख हैं और इसके सदस्यों में आध्यात्मिक नेता (दलाई लामा) के कुछ अन्य सहयोगी भी शामिल हैं।
  • प्रबंधन : प्रोफेसर समधोंग रिनपोछे द्वारा (एक वरिष्ठ भिक्षु और दलाई लामा के करीबी विश्वासपात्र)
    • गादेन फोडरंग शब्द का तात्पर्य ल्हासा के ड्रेपुंग मठ में दूसरे दलाई लामा से लेकर आगे तक के दलाई लामा वंश के आवासीय कमरों से है।
    • पोटाला पैलेस के निर्माण के बाद (पांचवें दलाई लामा के आदेश से) दलाई लामा इन आवासीय कमरों से दूर चले गए और सर्दियों में पोटाला पैलेस और गर्मियों में नोरबुलिंगका (पोटाला के लगभग 100 वर्ष बाद सातवें दलाई लामा द्वारा निर्मित) में रहने लगे।
  • यह परंपरा मार्च 1959 में 14वें दलाई लामा के ल्हासा से भारत पलायन तक जारी रही।
  • दलाई लामा से जुड़ी तीन पंजीकृत संस्थाएँ-
    • गादेन फोडरंग ट्रस्ट : यह भारत में पंजीकृत संस्था है।
    • दलाई लामा ट्रस्ट : यह एक गैर-लाभकारी संस्था है।
    • गादेन फोडरंग फाउंडेशन : यह ज्यूरिख में पंजीकृत है।

गादेन फोडरंग फाउंडेशन

  • यह फाउंडेशन एक कर-मुक्त स्विस गैर-लाभकारी संस्था है जिसका पंजीकृत कार्यालय ज्यूरिख में है और इसकी देखरेख स्विस संघीय गृह विभाग द्वारा की जाती है।
  • इसे संस्थापक एवं जनता द्वारा किए गए धर्मार्थ योगदान से वित्तपोषित किया जाता है।
  • दलाई लामा इस फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष हैं तथा त्सेतेन सामदुप छोक्यापा (भारत), केलसांग ग्यालत्सेन (स्विट्जरलैंड) और जम्फेल ल्हुंडुप (भारत) इसके सह-उपाध्यक्ष हैं।
  • इसका उद्देश्य दलाई लामा की परंपरा एवं संस्था को बनाए रखना और उसका समर्थन करना तथा बुनियादी मानवीय मूल्यों, धर्मों के बीच आपसी समझ, शांति व अहिंसा तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।
  • यह फाउंडेशन तिब्बती संस्कृति को संरक्षित करने और तिब्बती लोगों को समर्थन देने के लिए काम करता है। साथ ही, यह राष्ट्रीयता या धर्म की परवाह किए बिना जरूरतमंद लोगों की मदद भी करता है।
  • इसका उद्देश्य विज्ञान एवं धर्म के बीच बेहतर समझ को बढ़ावा देना, बौद्ध विज्ञान एवं दर्शन से ज्ञान तक पहुंच प्रदान करने के प्रयासों का समर्थन करना तथा विभिन्न प्रकार के प्रकाशनों और अनुवादों को वित्तपोषित करना है।

दलाई लामा ट्रस्ट

  • यह एक गैर-लाभकारी धर्मार्थ संगठन है जिसकी स्थापना 14वें दलाई लामा ने वर्ष 2009 में की थी।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है किंतु यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कई साझेदारों के साथ काम करता है।
  • ट्रस्ट का उद्देश्य
    • तिब्बती लोगों के कल्याण में सहयोग करना तथा मानवीय मूल्यों, अंतर-धार्मिक सद्भाव और विश्व शांति को बढ़ावा देना 
      • ये दलाई लामा के आजीवन मिशन के प्रमुख तत्व रहे हैं।
    • तिब्बती छात्रों और विद्वानों को सहायता प्रदान करना
    • स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थानों को वित्तपोषित करना, विशेष रूप से तिब्बती संस्कृति एवं भाषा को संरक्षित करने वाले संस्थानों को 
    • वैश्विक कार्यक्रमों व पहलों के माध्यम से धर्मनिरपेक्ष नैतिकता और करुणा को प्रोत्साहित करना
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR