New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

भू-चुंबकीय तूफान : कृत्रिम उपग्रह के लिये चुनौती

(प्रारंभिक परीक्षा - राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ)
(मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र-3 : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी- विकास एवं अनुप्रयोग व अंतरिक्ष से संबंधित विषयों के संबंध में जागरूकता)

संदर्भ

हाल ही में, भू-चुंबकीय तूफान के कारण स्टारलिंक के दर्जनों प्रक्षेपित उपग्रह अपनी कक्षा से विस्थापित हो गए। यह घटना उपग्रह प्रक्षेपण व मौसम पूर्वानुमान के लिये चुनौती के रूप में सामने आई है।

भू-चुंबकीय तूफान (Geomagnetic Storm)

भू-चुंबकीय तूफान को चुंबकीय तूफान के रूप में भी जाना जाता है। यह सौर तूफानों की प्रघाती तरंगों (Shock Waves) के कारण पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में उत्पन्न एक अस्थायी हलचल है। अंतरिक्ष मौसम की कई घटनाएँ भू-चुंबकीय तूफान के कारण होती हैं।

सौर तूफान (Solar Storms/Flares)

solar-storms

  • सूर्य की सतह में विद्युत आवेशित गैसें होती हैं, जिसके कारण शक्तिशाली चुंबकीय बलों के क्षेत्र उत्पन्न होते हैं। इन क्षेत्रों को चुंबकीय क्षेत्र कहते हैं। कई बार जब ये आवेशित गैसें इन चुंबकीय क्षेत्रों के संपर्क में आ जाती हैं, तो चुंबकीय प्लाज्मा उत्पन्न होता है।
  • सौर तूफान, सौर सतह से तेज़ गति से निकाले गए चुंबकीय प्लाज्मा हैं, जो कुछ मिनट या घंटों तक उपस्थित रह सकते हैं। ये प्राय: सनस्पॉट से उत्पन्न होने वाली चुंबकीय ऊर्जा के दौरान अधिक उत्पन्न होते हैं।
  • विदित हो कि सनस्पॉट यानी सौर धब्बे प्रकाशमंडल (Photosphere) की तुलना में ठंडे होते हैं।

मानव जीवन पर प्रभाव 

  • प्रायः सभी सौर तूफानों की पहुँच पृथ्वी तक नहीं होती, किंतु जो सौर तूफान, ‎सौर ऊर्जामय कण (Solar Energetic Particles- SEPs),उच्च गति की सौर हवाएँ (High Speed Solar Winds), और कोरोनल मास इजेक्शन (Coronal Mass Ejections- CMEs) पृथ्वी के निकट आते हैं, वे पृथ्वी के समीप तथा साथ ही ऊपरी वायुमंडल के मौसम को प्रभावित कर सकते हैं।
  • सौर तूफान वैश्विक पोजीशनिंग सिस्टम (जी.पी.एस), रेडियो और उपग्रह संचार जैसी अंतरिक्ष-निर्भर सेवाओं के संचालन को प्रभावित कर सकते हैं।
  • भू-चुंबकीय तूफान उच्च आवृत्ति वाले रेडियो संचार और जी.पी.एस. नेविगेशन सिस्टम में हस्तक्षेप करते हैं। परिणामस्वरूप विमान उड़ानें, पावर ग्रिड और अंतरिक्ष अन्वेषण कार्यक्रमों की असुरक्षा बढ़ जाती है।
  • कोरोनल मास इजेक्शन संभावित रूप से पृथ्वी के चारों ओर सुरक्षा कवच के रूप में कार्यरत चुंबकत्वमंडल में हलचल उत्पन्न कर सकते हैं। इससे सौर विकिरण के कारण अंतरिक्ष यात्रियों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

सौर तूफानों की भविष्यवाणी

  • सौर भौतिक विज्ञानी सामान्यतः सौर तूफानों व सौर गतिविधियों की भविष्यवाणी करने के लिये कंप्यूटर मॉडल का उपयोग करते हैं।
  • वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान कंप्यूटर मॉडल तूफानों के आगमन का समय और उनके गति की भविष्यवाणी करने में सक्षम हैं, किंतु इनसे तूफान की संरचना या अभिविन्यास का अभी भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।

निष्कर्ष

वर्तमान में उपग्रहों पर बढ़ती वैश्विक निर्भरता के साथ अंतरिक्ष मौसम का सटीक पूर्वानुमान और उपग्रहों की सुरक्षा के लिये अधिक प्रभावी तरीकों को अपनाए जाने की आवश्यकता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X