New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

हरिकृष्णन ए. रा. बने भारत के 87वें ग्रैंडमास्टर

  • चेन्नई के 23 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी हरिकृष्णन ए. रा. ने भारत के 87वें ग्रैंडमास्टर बनने का गौरव प्राप्त किया है।
  • यह उपाधि उन्होंने 11 जुलाई 2025 को फ्रांस के ला प्लेग्ने अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महोत्सव में अर्जित की।
  • हरिकृष्णन का इंटरनेशनल मास्टर (IM) से ग्रैंडमास्टर (GM) बनने का सफर सात साल पहले शुरू हुआ था।
  • इस दौरान उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लिया और बार-बार GM नॉर्म्स हासिल करने के करीब पहुँचे।
  • फ्रांस में आयोजित ला प्लेग्ने चेस फेस्टिवल के अंतिम राउंड में साथी भारतीय खिलाड़ी पी. इनियान से ड्रॉ खेलकर उन्होंने अपना तीसरा और अंतिम GM नॉर्म पूरा किया।
  • इससे पहले, आठवें राउंड में फ्रांस के जूल्स मौसार्ड को हराया, जो GM नॉर्म की दृष्टि से निर्णायक जीत साबित हुई।
  • उन्होंने टूर्नामेंट में चौथा स्थान हासिल किया।

Harikrishnan-A-Ra

कोच और मार्गदर्शन

  • इस उपलब्धि में उनके कोच श्याम सुंदर की भूमिका अहम रही, जिन्होंने उन्हें रणनीति और मानसिक मजबूती के साथ तैयार किया।
  • हरिकृष्णन की सफलता मेहनत, निरंतरता और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है।

भारत को मिला एक और चेस सितारा

  • भारत में शतरंज का स्तर लगातार ऊँचा उठ रहा है, और हरिकृष्णन की यह उपलब्धि इस विकास का प्रमाण है।
  • अब वह उन चुनिंदा भारतीयों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने दुनिया के सबसे कठिन शतरंज खिताबों में से एक – ग्रैंडमास्टर – को प्राप्त किया है।

ग्रैंडमास्टर (Grandmaster)

chess

ग्रैंडमास्टर (GM) शतरंज की दुनिया में दिया जाने वाला सबसे ऊँचा और प्रतिष्ठित खिताब है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) द्वारा प्रदान किया जाता है।

महत्वपूर्ण तथ्य:

बिंदु

विवरण

प्रदाता संस्था

FIDE (Fédération Internationale des Échecs / International Chess Federation)

प्रथम ग्रैंडमास्टर

N/A अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर – व्लादिमीर क्रैगिन (1950 में FIDE द्वारा GM घोषित)

भारत के पहले ग्रैंडमास्टर

विश्वनाथन आनंद (1988)

भारत में कुल GM (2025 तक)

87 (हरिकृष्णन ए. रा. तक)

GM खिताब पाने के लिए आवश्यकताएँ

- कम से कम 3 GM Norms (उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन)
- Elo रेटिंग कम से कम 2500

GM Norm

एक निर्धारित स्तर से अधिक प्रदर्शन, विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में

ग्रैंडमास्टर बनने की प्रक्रिया:

  1. FIDE रेटेड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करना।
  2. तीन अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में GM Norms अर्जित करना।
  3. FIDE Elo रेटिंग को 2500 या उससे अधिक तक पहुँचाना।
  4. FIDE की समीक्षा के बाद GM खिताब औपचारिक रूप से प्रदान किया जाता है।

प्रश्न :-हरिकृष्णन ए. रा. को भारत का कौन-सा ग्रैंडमास्टर घोषित किया गया है?

(a) 85वां
(b) 86वां
(c) 87वां
(d) 88वां 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X