New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

हाई-एल्टिट्यूड प्लेटफॉर्म (HAP)

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्थित एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (ATR) से हाई-एल्टिट्यूड प्लेटफॉर्म (HAP) ने अपने प्रमाणित ऑटोपायलट सिस्टम के साथ एक महत्वपूर्ण उड़ान परीक्षण श्रृंखला को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

क्या है हाई-एल्टिट्यूड प्लेटफॉर्म (HAP) 

  • परिचय : यह एक ऐसा स्ट्रेटोस्फेरिक सौरचालित वाहन है जो अत्यधिक ऊँचाई (20–25 किमी.) पर लंबे समय तक उड़ान भरने में सक्षम होता है। 
    • यह तकनीक उपग्रह एवं ड्रोन के बीच की कड़ी के रूप में कार्य करती है तथा विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
  • उद्देश्य :
    • सीमांत एवं संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त व निगरानी
    • सैन्य एवं नागरिक उद्देश्यों के लिए निरंतर हवाई कवरेज
    • दूरसंचार एवं मौसम विज्ञान के लिए प्लेटफ़ॉर्म के रूप में कार्य करना
  • विकास : राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला (NAL), बेंगलुरु 
  • परीक्षण स्थल : चित्रदुर्ग के चल्लकेरे स्थित एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (ATR) में 
  • पेलोड क्षमता : सबस्केल– 1 किग्रा.; पूर्ण संस्करण– 10 किग्रा. (रेडियोसॉन्ड, 5G स्टेशन आदि)।
    • रेडियोसॉन्ड (Radiosonde) एक गुब्बारा-जनित उपकरण है जिसका उपयोग वायुमंडलीय डाटा एकत्र करने के लिए किया जाता है। इस उपकरण को हाइड्रोजन या हीलियम से भरे गुब्बारे के नीचे लटकाया जाता है। जैसे-जैसे रेडियोसॉन्ड को ऊपर ले जाया जाता है, यह दाब, ताप एवं सापेक्षिक आर्द्रता को मापता है।
  • विंगस्पैन : 12 मीटर (सबस्केल मॉडल); कुल वजन 22 किलोग्राम से कम

प्रमुख विशेषताएँ  

  • HAP प्रमाणित एवं सेंसर-रेडंडेंट ऑटोपायलट सिस्टम से लैस है जोकि पूरी तरह स्वायत्त संचालन को सक्षम बनाता है जिससे मानवीय हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • यह वाहन ओपन-सोर्स प्रणाली पर निर्भर न होकर स्वदेशी नियंत्रण कानून, नेविगेशन एल्गोरिद्म एवं स्वचालित फेल-सेफ्स के साथ विकसित किया गया है। 

सामरिक एवं नागरिक अनुप्रयोग 

रक्षा क्षेत्र में

  • सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी व गुप्त सूचना संग्रह
  • आतंकवाद रोधी अभियानों में रीयल-टाइम डाटा समर्थन
  • आपदा प्रबंधन के दौरान हवाई निगरानी

मौसम विज्ञान

  • IITM पुणे के सहयोग से मानसून बादलों की निगरानी
  • रेडियोसॉन्ड को छोड़कर उच्च-स्तरीय मौसम डाटा एकत्रण

 दूरसंचार क्षेत्र

  • दूरदराज और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी 5G नेटवर्क उपलब्ध कराना
  • संचार अवसंरचना के बैकअप के रूप में कार्य

 भू-सूचना विज्ञान (Geoinformatics)

  • पर्यावरणीय निगरानी एवं नक्शा-निर्माण
  • कृषि व वन क्षेत्रों का डाटा संग्रह
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR