New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

इंडिया एआई फाइनेंशियल रिपोर्टिंग कंप्लायंस चैलेंज

(प्रारंभिक परीक्षा : राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ, आर्थिक एवं सामाजिक विकास)
(मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 3: भारतीय अर्थव्यवस्था तथा योजना, संसाधनों को जुटाने, प्रगति, विकास व रोज़गार से संबंधित विषय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी- विकास व अनुप्रयोग)

संदर्भ

हाल ही में, राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) ने इंडिया एआई के साथ मिलकर इंडिया एआई फाइनेंशियल रिपोर्टिंग कंप्लायंस चैलेंज (IndiaAI Financial Reporting Compliance Challenge) शुरू किया है। 

इंडिया एआई फाइनेंशियल रिपोर्टिंग कंप्लायंस चैलेंज के बारे में  

  • राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के साथ साझेदारी में शुरू की गई यह चुनौती भारत में वित्तीय रिपोर्टिंग की गुणवत्ता को बेहतर बनाने, अनुपालन निगरानी को सुव्यवस्थित करने और प्रभावी नियामक निर्णय-निर्माण को सक्षम करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की शक्ति का उपयोग करने का प्रयास है।
  • इस पहल का उद्देश्य एक स्केलेबल रेगुलेटरी टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना है जिससे सार्वजनिक विश्वास एवं निवेशकों के हितों की रक्षा की जा सके।
  • यह चुनौती नवोन्मेषकों को ऐसे समाधान विकसित करने के लिए आमंत्रित करती है जो वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र में पारदर्शिता को बढ़ावा दें, अनुपालन प्रक्रियाओं को सरल बनाएँ और गोपनीयता की सुरक्षा सुनिश्चित करें। 

उद्देश्य

  • इस चुनौती का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा AI-संचालित इंजन विकसित करना है जो-
    • बहु-प्रारूप दस्तावेज़ों (स्कैन किए गए एवं डिजिटल) से कंटेंट, तालिकाएँ एवं वित्तीय डेटा निकाल सके
    • दस्तावेज़ों को तार्किक खंडों में विभाजित कर सके 
    • पूर्व-निर्धारित ढाँचों के आधार पर उनकी पूर्णता और अनुपालन का सत्यापन कर सके 
  • यह समाधान दस्तावेज़ मेटाडेटा को संरचित करेगा व खोज, विश्लेषण, विज़ुअलाइज़ेशन एवं इंडेक्सिंग का समर्थन करेगा, ताकि असंरचित स्रोत डेटा की कुशल पुनर्प्राप्ति और संदर्भ उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

अपेक्षित आउटपुट

  • अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट जनरेटर: बड़े डेटासेट पर विभिन्न विनियमों (जैसे- RBI दिशानिर्देश, SEBI मानदंड) के अनुसार अनुपालन का परीक्षण करने और प्रत्येक प्रावधान के लिए अनुपालन व गैर-अनुपालन पर स्पष्ट एवं व्याख्येय रिपोर्ट प्रदान करने वाला इंजन
  • स्वचालित एनालिटिक्स इंजन: वित्तीय प्रदर्शन, जोखिम संकेतकों, ऑडिट इतिहास और गवर्नेंस संरचनाओं का स्वचालित रूप से डेटा संग्रह एवं विश्लेषण करने वाला टूल
  • प्रारंभिक जांच उपकरण: समाचार, प्रवर्तन कार्रवाइयों, कानूनी मामलों और व्हिसल-ब्लोअर आरोपों से संबंधित रीयल-टाइम जानकारी की पहचान एवं विश्लेषण करने की प्रणाली
  • NFRA-विशिष्ट इनसाइट बॉट: NFRA के दस्तावेज़ों पर आधारित संरचित मेटाडेटा और कंटेंट चंकिंग के माध्यम से सहज क्वेरी समाधान प्रदान करने वाला एक AI-सक्षम चैटबॉट 
    • यह बॉट रिपोर्ट, मिसालों, नियमों और रीयल-टाइम नियामक संकेतों को मिलाकर अनुपालन विश्लेषण में भी सहायता करेगा तथा भारतीय व अंतरराष्ट्रीय डेटा-सुरक्षा मानकों के अनुरूप सख्त गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। 

आवेदक

  • भारतीय कंपनी: कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत भारतीय कंपनी, जिसमें कम से कम 51% हिस्सेदारी भारतीय नागरिकों या भारतीय मूल के व्यक्तियों की हो।
  • स्टार्ट-अप: उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) की नवीनतम अधिसूचना के अनुसार परिभाषित स्टार्ट-अप, जिसकी जानकारी Startup India पोर्टल पर उपलब्ध है।

प्रमुख चरण 

  • चरण 1: प्रारंभिक स्क्रीनिंग और तकनीकी मूल्यांकन
  • चरण 2: शीर्ष 10 तक चयनित टीमों को वर्चुअल चैलेंज राउंड में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रत्येक टीम को 5 लाख प्रदान किए जाएंगे और उन्हें AIKosh के माध्यम से उपलब्ध कराए गए सैंपल डेटा पर अपने समाधान को परिष्कृत करना होगा।
  • चरण 3: शीर्ष 3 तक चयनित टीमों को नई दिल्ली में 5-दिवसीय ऑन-प्रिमाइस डेवलपमेंट राउंड के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।
  • इनमें से 1 टीम को NFRA के लिए अपना समाधान तैनात करने हेतु अधिकतम 1 करोड़ तक का दो-वर्षीय कार्य अनुबंध प्राप्त हो सकता है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR