New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

भारतीय रूपये की विनिमय दर तुलना

संदर्भ 

पिछले 10 वर्षों में भारतीय मुद्रा में डॉलर की तुलना में अधिक गिरावट देखी गई है। लेकिन यदि सभी प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के साथ इसकी विनिमय दर को देखा जाए तो रुपया 'वास्तविक' रूप में मजबूत हुआ है।

भारतीय रूपये की स्थिति 

  • अप्रैल 2014 से 202 4 तक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 27.6% की गिरावट आई है, जो 60.34 रुपये से घटकर 83.38 रुपये हो गया है।
  • पिछले 20 वर्षों में भारत के सभी प्रमुख व्यापारिक साझेदारों की मुद्राओं के मुकाबले रुपये का 32.2-40.2% का “प्रभावी” अवमूल्यन, अमेरिकी डॉलर के 45.7% के अवमूल्यन से कम रहा है।

रुपये की स्थिति निर्धारित करने के कारक  

  • भारत अमेरिका के अलावा अन्य देशों को भी वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात-आयात करता है। इसलिए, रुपये की मजबूती या कमजोरी न केवल अमेरिकी डॉलर, बल्कि अन्य वैश्विक मुद्राओं के साथ इसकी विनिमय दर पर भी निर्भर करती है। 
  • विनिमय दर की गणना रुपये की प्रभावी विनिमय दर (EER) के आधार पर की जाती है।

प्रभावी विनिमय दर (EER)

  • ईईआर(EER) को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के समान एक सूचकांक द्वारा मापा जाता है। 
  • यह भारत के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों की मुद्राओं की तुलना में रुपये की विनिमय दरों के भारित औसत का एक सूचकांक है। 
  • मुद्रा भार भारत के कुल विदेशी व्यापार में अलग-अलग देशों के हिस्से से प्राप्त होते हैं,ठीक उसी तरह जैसे सीपीआई(CPI) में प्रत्येक वस्तु के लिए भार समग्र उपभोग बास्केट में उनके सापेक्ष महत्व पर आधारित होते हैं।

MONEY

प्रभावी विनिमय दर के दो माप हैं

नाममात्र प्रभावी विनिमय दर 

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने छह मुद्राओं के साथ-साथ 40 मुद्राओं के बास्केट की तुलना के आधार पर रुपये का एनईईआर(NEER) सूचकांक तैयार किया है।
  • यह सूचकांक वैश्विक मुद्राओं की एक टोकरी के मुकाबले रुपये के बाहरी मूल्य में होने वाले परिवर्तनों को दर्शाता है।
  • पहला सूचकांक व्यापार-भारित औसत दर है, जिस पर रुपया एक बुनियादी मुद्रा टोकरी के साथ विनिमय योग्य है, जिसमें अमेरिकी डॉलर, यूरो, चीनी युआन, ब्रिटिश पाउंड, जापानी येन और हांगकांग डॉलर शामिल हैं। 
  • दूसरा सूचकांक उन देशों की 40 मुद्राओं की एक बड़ी टोकरी को कवर करता है जो भारत के वार्षिक व्यापार प्रवाह का लगभग 88% हिस्सा हैं।

वास्तविक प्रभावी विनिमय दर (REER)

  • आरईईआर(REER) मूल रूप से एनईईआर है जिसे घरेलू देश और उसके व्यापारिक भागीदारों के बीच मुद्रास्फीति के अंतर के लिए समायोजित किया जाता है। 
  • यदि किसी देश की नाममात्र विनिमय दर उसकी घरेलू मुद्रास्फीति दर से कम हो जाती है तो मुद्रा वास्तव में "वास्तविक" शर्तों में बढ़ गई है।
  • आरईईआर(REER) में किसी भी वृद्धि का तात्पर्य है कि भारत से निर्यात किए जा रहे उत्पादों की लागत देश में आयात की कीमतों से अधिक बढ़ रही है, जो कि व्यापार प्रतिस्पर्धा में कमी को दर्शाती है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR