हाल ही में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) के रूप में ‘राजमार्ग इन्फ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट’ (RIIT) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।
इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) के बारे में
- यह म्यूचुअल फंड के समान सामूहिक निवेश योजना है जो बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में व्यक्तिगत व संस्थागत निवेशकों से धन का प्रत्यक्ष निवेश सक्षम बनाती है।
- ये संरचना में म्यूचुअल फंड की तरह हैं जिन्हें ट्रस्ट के रूप में स्थापित किया जा सकता है और सेबी के साथ पंजीकृत किया जा सकता है।
- इसका उद्देश्य खुदरा निवेशकों को बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश के अवसरों तक पहुंच प्रदान करना है जो पहले केवल बड़े संस्थागत निवेशकों के लिए उपलब्ध थे।
इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) की विशेषताएँ
- एक इनविट में 4 पक्ष होते हैं जिनमें ट्रस्टी, प्रायोजक , निवेश प्रबंधक व परियोजना प्रबंधक शामिल हैं।
- INVITs का निर्माण प्रायोजकों द्वारा किया जाता है जो प्राय: बुनियादी ढांचा कंपनियां या निजी इक्विटी फर्म होती हैं।
- प्रायोजक INVITs की स्थापना करता है और अंतर्निहित अवसंरचना परिसंपत्तियों का स्वामित्व ट्रस्ट को हस्तांतरित करता है।
- इसके बाद ट्रस्ट निवेशकों को यूनिट जारी करता है जो ट्रस्ट और इस प्रकार अंतर्निहित परिसंपत्तियों में स्वामित्व हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं।
- जबकि ट्रस्टी (सेबी द्वारा प्रमाणित) के पास इनविट के प्रदर्शन का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी होती है, प्रायोजक उस कंपनी के प्रमोटर होते हैं जिसने इनविट की स्थापना की है।
- इनविट्स को सेबी (इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स) विनियम, 2014 द्वारा विनियमित किया जाता है।