New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस-2025: 12 अगस्त

चर्चा में क्यों ?

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्वभर में युवाओं से संबंधित मुद्दों, चुनौतियों और अवसरों पर ध्यान केंद्रित करना तथा युवाओं की सक्रिय भागीदारी को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और पर्यावरणीय विकास में बढ़ावा देना है।

स्थापना का इतिहास

  • घोषणा: दिसंबर 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने संकल्प संख्या 54/120 पारित करके इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया।
  • पृष्ठभूमि: 1998 में लिस्बन (पुर्तगाल) में हुई World Conference of Ministers Responsible for Youth में इसका प्रस्ताव आया।
  • पहली बार मनाया गया: 12 अगस्त 2000

2025 का थीम

  • अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 की थीम- "प्रौद्योगिकी और साझेदारी के माध्यम से बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाते युवा"

महत्व

  • वैश्विक मंच प्रदान करना युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज़ रखने का अवसर मिलता है।
  • नीति निर्माण में योगदान सरकारें और संस्थाएँ युवा-हितैषी नीतियाँ बनाने के लिए प्रेरित होती हैं।
  • सशक्तिकरणनेतृत्व, नवाचार और कौशल विकास में युवाओं की भूमिका को मजबूत करना।
  • शांति और विकास अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सामाजिक एकता में युवाओं का योगदान बढ़ाना।
  • पर्यावरण संरक्षण जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक संकटों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी।

भारत में संदर्भ

  • युवा जनसंख्या: भारत में 15-29 वर्ष आयु वर्ग के लोग लगभग 37 करोड़ हैं, जो कुल जनसंख्या का करीब 27% है (2021 के अनुमान)।
  • नीतियाँ और कार्यक्रम:
    • राष्ट्रीय युवा नीति (National Youth Policy) युवाओं के समग्र विकास के लिए रूपरेखा।
    • नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS)ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को संगठित कर सामुदायिक विकास में योगदान।
    • राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)छात्र युवाओं के सामाजिक सेवा कार्यों में योगदान।
    • स्किल इंडिया मिशनरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कौशल प्रशिक्षण।
    • फिट इंडिया मूवमेंटयुवाओं के स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देना।

संयुक्त राष्ट्र की गतिविधियाँ

  • युवा एजेंडा 2030 (Youth 2030): यह संयुक्त राष्ट्र का वैश्विक ढांचा है, जिसका लक्ष्य 2030 तक युवाओं की क्षमताओं को सशक्त करना है।
  • युवा दूत (UN Youth Envoy): यह पद विशेष रूप से युवाओं से संबंधित मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया है।

प्रश्न. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?

(a) 10 अगस्त

(b) 12 अगस्त

(c) 15 अगस्त

(d) 21 अगस्त

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X