New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 27 June, 3:00 PM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th June 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 22 June, 5:30 PM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th June 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 27 June, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 22 June, 5:30 PM

महाराष्ट्र सरकार द्वारा "हेजिंग डेस्क" की शुरुआत

चर्चा में क्यों?

  • महाराष्ट्र सरकार ने कृषि उत्पादकों की आय बढ़ाने और मूल्य जोखिम से सुरक्षा देने के उद्देश्य से पुणे में हेजिंग डेस्क की शुरुआत की है। 
  • यह पहल राज्य की "स्मार्ट परियोजना" (बालासाहेब ठाकरे कृषि व्यवसाय और ग्रामीण परिवर्तन परियोजना) के तहत लाई गई है।

हेजिंग डेस्क क्या है?

  • हेजिंग एक जोखिम प्रबंधन प्रणाली है, जो किसी वित्तीय परिसंपत्ति या वस्तु के मूल्य में भविष्य में संभावित गिरावट से बचाव में मदद करती है।
  • यह किसानों को वायदा बाजार में व्यापार का विकल्प देकर फसल के दाम में उतार-चढ़ाव से बचाता है।

प्रारंभिक चरण में चयनित फसलें:

  1. कपास
  2. हल्दी
  3. मक्का

भविष्य में और फसलों को भी जोड़ा जाएगा।

हेजिंग डेस्क की विशेषताएं और उद्देश्य:

  • विश्व बैंक की सिफारिश पर इसे स्थापित किया गया।
  • सहयोगी संस्थान:
    • नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX)
    • NCDEX इंस्टीट्यूट ऑफ कमोडिटी मार्केट्स एंड रिसर्च (NICR)
  • प्रशिक्षण और मार्गदर्शन:
    • एफपीओ को कमोडिटी वायदा बाजार की तकनीकी जानकारी दी जाएगी।
    • कमोडिटी डेरिवेटिव्स पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
    • जोखिम प्रबंधन रणनीति और मूल्य विश्लेषण रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
    • हर वर्ष एक "वस्तु मूल्य जोखिम मूल्यांकन रिपोर्ट" जारी की जाएगी।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX)

  • स्थापना: 2003
  • प्रकार: भारत के तीन मान्यता प्राप्त कमोडिटी एक्सचेंज में से एक
  • अन्य एक्सचेंज:
    • MCX (Multi Commodity Exchange)
    • ICEX (Indian Commodity Exchange)
  • नियंत्रण निकाय: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)
  • मुख्यालय: मुंबई
  • वस्तुएं: कृषि और गैर-कृषि दोनों वस्तुओं के डेरिवेटिव्स का कारोबार होता है।

प्रश्न :- हेजिंग डेस्क किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पहल है?

(a) गुजरात

(b) उत्तर प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) मध्य प्रदेश

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR