New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने लॉन्च किया उम्मीद पोर्टल

चर्चा में क्यों ?

  • अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने UMEED पोर्टल पर एक नया डिजिटल मॉड्यूल लॉन्च किया है।
  • इसका उद्देश्य विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं और अनाथों को वक्फ-अल-औलाद संपत्तियों से भरण-पोषण सहायता प्रदान करना है।
  • यह पहल UMEED नियम, 2025 का हिस्सा है, जो वक्फ प्रशासन में डिजिटलीकरण, पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ावा देता है।

मुख्य बिंदु (Headlines)

  • वक्फ संपत्तियों से कमजोर वर्गों को सहायता
    • विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं और अनाथों को सीधी वित्तीय मदद।
    • वक्फ-अल-औलाद संपत्तियों से मिलने वाली आय का उपयोग।
  • डिजिटल बदलाव – उम्मीद पोर्टल
    • पूरी तरह ऑनलाइन आवेदन और प्रसंस्करण
    • आधार-आधारित प्रमाणीकरण और डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) की सुविधा।
    • देरी और मैनुअल हस्तक्षेप की समस्या खत्म।
  • राज्य वक्फ बोर्डों की भूमिका
    • राज्य और केंद्र शासित प्रदेश वक्फ बोर्डों के माध्यम से कार्यान्वयन।
    • मुतवल्लियों (वक्फ संपत्तियों के संरक्षक) से सहयोग की अपील।
    • लाभार्थियों के बीच जागरूकता और त्वरित सहायता वितरण पर जोर।
  • सामाजिक न्याय और समावेशिता
    • आर्थिक रूप से कमजोर समूहों के लिए सुरक्षा कवच
    • अल्पसंख्यक समुदायों में समावेशी विकास और सामाजिक समानता को बढ़ावा।
    • ऐतिहासिक वक्फ पारिस्थितिकी तंत्र को आधुनिक डिजिटल युग से जोड़ना।

प्रश्न :- हाल ही में लॉन्च किए गए UMEED पोर्टल का उद्देश्य क्या है ?

(a) मैनुअल प्रक्रिया को तेज करना

(b) कमजोर लाभार्थियों को समय पर और पारदर्शी वित्तीय सहायता प्रदान करना

(c) केवल सरकारी कर्मचारियों को लाभ देना

(d) स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा देना

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X