भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के मानकों के अनुसार:
यदि किसी राज्य/जिले की साक्षरता दर 95% या उससे अधिक है और वहाँ 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक पढ़ने-लिखने की मूलभूत योग्यता रखते हैं, तो उसे पूर्ण साक्षर घोषित किया जा सकता है।
प्रमुख बिंदु:
मिज़ोरम का भौगोलिक क्षेत्रफल:21,081 वर्ग किमी
मिज़ोरम को20 फरवरी 1987 को राज्य का दर्जा मिला।
2011 की जनगणना के अनुसार मिज़ोरम की साक्षरता दर: 91.33%
सरकार ने ULLAS-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (New India Literacy Programme) लागू किया।
इस कार्यक्रम के तहतगैर-साक्षर व्यक्तियों की पहचानकर उन्हें शिक्षित किया गया।
प्रश्न. हाल ही में भारत का कौन-सा राज्य पहला पूर्ण साक्षर राज्य बना? (a) केरल (b) त्रिपुरा (c) मिज़ोरम (d) सिक्किम