New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July End Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM July End Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM

नासा ने ट्रेसर्स मिशन लांच किया

चर्चा में क्यों ?

  • नासा ने ट्रेसर्स मिशन (TRACERS – Tandem Reconnection and Cusp Electrodynamics Reconnaissance Satellites) को लॉन्च किया है।
  • इसका उद्देश्य पृथ्वी की चुंबकीय परत द्वारा सौर तूफानों से सुरक्षा की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझना है।

मिशन का उद्देश्य

  • इस मिशन का प्रमुख लक्ष्य है-
    • चुंबकीय पुनर्संयोजन की प्रक्रिया का अध्ययन करना।
    • यह वह प्रक्रिया है जिसमें सूर्य और पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र टकराते हैं और ऊर्जा विस्फोट होता है।
    • यह विस्फोट उपग्रहों, विद्युत ग्रिड और संचार नेटवर्क को प्रभावित कर सकता है।

प्रक्षेपण एवं तकनीकी जानकारी

  • प्रक्षेपण स्थल: वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस, कैलिफ़ोर्निया (USA)
  • लॉन्च यान: स्पेसएक्स का फॉल्कन-9 रॉकेट
  • मुख्य यान: 2 छोटे उपग्रह
  • मिशन नेतृत्व: डेविड माइल्स, आयोवा विश्वविद्यालय

मुख्य अध्ययन क्षेत्र: ध्रुवीय कस्प

  • यह क्षेत्र उत्तरी ध्रुव के पास स्थित है, जहाँ सौर कणों का पृथ्वी के वातावरण से संपर्क सबसे अधिक होता है।
  • उपग्रह एक-दूसरे से सिर्फ 10 सेकंड के अंतराल पर उड़ते हुए डेटा एकत्र करेंगे।

प्रमुख विशेषताएं

  • एक वर्ष में 3,000 से अधिक मापन
  • वास्तविक समय में सौर ऊर्जा प्रभाव की निगरानी
  • अंतरिक्ष मौसम का प्रभाव-
    • संचार प्रणालियों
    • जीपीएस नेविगेशन
    • विद्युत ग्रिड की सुरक्षा पर अध्ययन
  • वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद मिलेगी कि सौर कण ऊपरी वायुमंडल में कैसे प्रवेश करते हैं।

साथ लॉन्च किए गए अन्य पेलोड

  • Athena EPIC - कम लागत वाले भविष्य के उपग्रह और विकिरण अध्ययन पर केंद्रित।
  • PExT - डुअल नेटवर्क उपग्रह संचार में नई रोमिंग-शैली सिग्नल प्रणाली का परीक्षण।
  • REAL - वैन एलेन विकिरण बेल्ट से हानिकारक इलेक्ट्रॉनों के पलायन पर शोध।

भारत के लिए प्रासंगिकता

  • भारत जैसे देश जहां संचार,मौसम पूर्वानुमान और नेविगेशन पूर्णतः उपग्रह-आधारित हैं,उनके लिए अंतरिक्ष मौसम को समझना अत्यंत आवश्यक है।
  • ट्रेसर्स मिशन द्वारा प्राप्त जानकारी:
    • इसरो के मिशनों की सुरक्षा
    • जीआईएस आधारित राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर
    • भविष्य की अंतरिक्ष रणनीतियों को सुरक्षित बनाने में सहायक होगी।

अंतरराष्ट्रीय सहयोग

  • मुख्य संगठन: NASA
  • अन्य सहयोगी संस्थान:
    • नासा गोडार्ड स्पेस सेंटर
    • UCLA, UC बर्कले
    • Southwest Research Institute
    • US Space Force, Dartmouth College, Montana State University

प्रश्न. ट्रेसर्स (TRACERS) मिशन का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?

(a) मंगल ग्रह पर जीवन की खोज

(b) चंद्रमा पर जल की खोज

(c) ध्रुवीय कस्प क्षेत्र में चुंबकीय पुनर्संयोजन का अध्ययन

(d) पृथ्वी के कोर का अध्ययन

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR