New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM

जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पर राष्ट्रीय सम्मेलन

प्रारंभिक परीक्षा – जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पर राष्ट्रीय सम्मेलन
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-2 

चर्चा में क्यों 

जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पर राष्ट्रीय सम्मेलन 16 और 17 फरवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।

jal-jivan-mission

प्रमुख बिंदु 

  • पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) 16 और 17 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, में जल जीवन मिशन (JJM) और स्वच्छ भारत मिशन (SMB) (ग्रामीण) पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा।
  • उत्तर प्रदेश राज्य सरकार सम्मेलन के आयोजन के लिए भागीदार राज्य है।
  • यह राष्ट्रीय सम्मेलन दोनों अभियानों की सफलता को बनाए रखने के लिए प्रतिभागियों के बीच नवाचार और सहयोग को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
  • यह सम्मेलन ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने, ग्रामीण स्वच्छता में सहयोगात्मक योजना और नवाचार सुनिश्चित करके आगे बढ़ने की रूपरेखा तैयार करने में महत्वपूर्ण होगा।
  • इस कार्यक्रम में संचालन, रखरखाव के महत्वपूर्ण पहलुओं, WASH (जल, स्वच्छता और स्वच्छता) और कौशल यानी नल जल मित्र कार्यक्रम (NJMP) पर विशेष विषयगत सत्र भी शामिल होंगे।
  • इस सम्मेलन में प्रतिभागी विषयगत अंतर्दृष्टि साझा करेंगे और देश भर में ग्रामीण वॉश पहल की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए समाधान तलाशेंगे।
  • यह सम्मेलन देश भर में लागू सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रदर्शन करते हुए, चिन्हित विषयगत क्षेत्रों पर विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा विस्तृत प्रस्तुतियों के माध्यम से आपस में सीखने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेगा।
  • इसके अलावा सम्मेलन में ग्रामीण वॉश क्षेत्र में नवीन समाधानों, प्रौद्योगिकियों और सर्वोत्तम प्रथाओं का डिजिटल प्रदर्शन भी होगा।
  • ये डिजिटल प्रदर्शन आपसी बातचीत के सत्र अनुभव के रूप में काम करेंगे और उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर जल जीवन मिशन (JJM ) और स्वच्छ भारत मिशन (SBM) ग्रामीण (G) की यात्रा सहित विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हासिल की गई प्रगति और सफलताओं के बारे में व्यापक विचार विमर्श करेंगे।

जल जीवन मिशन (JJM)

jal-jivan

  • जल जीवन मिशन को 15 अगस्त, 2019 को शुरू किया गया था।
  • जल जीवन मिशन के शुभारंभ के समय केवल 3.23 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल उपलब्ध था।
  • वर्तमान में 14 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों (74 प्रतिशत) घरों को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर पर्याप्त मात्रा में निर्धारित गुणवत्ता का पीने योग्य नल से जल मिल रहा है।
  • इसके तहत 2 लाख से अधिक गांव अब हर घर जल से युक्त हैं।
  • इसके अलावा लगभग 89 प्रतिशत स्कूलों और 86 प्रतिशत आंगनवाड़ियों में भी अब नल से जल की आपूर्ति हो रही है।
  • ग्रामीण आबादी को जल आपूर्ति प्रणालियों के विभिन्न पहलुओं के प्रबंधन और देखरेख के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए 'नल जल मित्र' जैसी बहु-कौशल पहल भी लागू की जा रही है।
  • ये पहल आम तौर पर समुदायों में विशेषकर ग्रामीण या वंचित क्षेत्रों में पानी की पहुंच, गुणवत्ता और स्थिरता में सुधार के व्यापक प्रयासों का हिस्सा हैं।
  • यह सम्मेलन भारत के सभी ग्रामीण घरों में व्यक्तिगत घरेलू नल से जल के कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के 74 प्रतिशत कवरेज से 100 प्रतिशत लक्ष्य की ओर बढ़ने में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) 

  • स्वच्छ भारत मिशन दुनिया की सबसे बड़ी स्वच्छता पहल महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के रूप में 2 अक्टूबर, 2019 तक खुले में शौच मुक्त भारत को प्राप्त करने के लिए 2014 में भारत के प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई थी।
  • स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने में भारत के अद्वितीय प्रयासों का एक प्रमाण है।
  • इस  कार्यक्रम से न केवल आर्थिक समृद्धि, पर्यावरणीय स्थिरता और सार्वजनिक स्वास्थ्य में ठोस सुधार आए हैं, बल्कि सामाजिक गतिशीलता पर भी प्रभाव पड़ा है।
  • इसके अलावा इस कार्यक्रम ने महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा को बढ़ावा दिया है।
  • भारतीय राज्यों के सभी गांवों द्वारा वर्ष 2019 तक खुद को खुले में शौच से मुक्त (ODF) घोषित करने की उल्लेखनीय उपलब्धि इस मिशन की बड़ी सफलता को रेखांकित करती है।
  • इस पहल के परिणामस्वरूप 16 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को 100 प्रतिशत खुले में शौच मुक्त प्लस (ODF+) घोषित किया गया है और 4 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने 100 प्रतिशत खुले में शौच मुक्त प्लस (ओडीएफ प्लस) मॉडल श्रेणी का अंतिम उद्देश्य प्राप्त कर लिया है।
  • इस सम्मेलन में देश भर से हितधारकों की एक विस्तृत श्रृंखला को एक साथ लाकर सामूहिक ज्ञान का उपयोग करने और साझेदारी को मजबूत करने का प्रयास करता है जिससे जो वॉश कार्यक्रम की प्रभावशीलता और स्थिरता बढ़ सके ।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) - योजना का उद्देश्य

  • ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य जीवन स्तर में सुधार करना।
  • देश में सभी ग्राम पंचायतों द्वारा स्वच्छ स्थिति प्राप्त करने के साथ 2019 तक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वच्छता कवरेज में तेजी लाना।
  • जागरूकता सृजन एवं स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्थायी स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा देने वाले समुदायों और पंचायती राज संस्थाओं को प्रोत्साहित करना।
  • पारिस्थितिकीय रूप से सुरक्षित और स्थायी स्वच्छता के लिए किफायती तथा उपयुक्त प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में संपूर्ण स्वच्छता के लिए ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान देते हुए, समुदाय प्रबंधित पर्यावरणीय स्वच्छता पद्धति विकसित करना।

राष्ट्रीय जल मिशन

  • भारत सरकार ने जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना के तहत आठ राष्ट्रीय मिशनों में से एक के रूप में राष्ट्रीय जल मिशन की स्थापना की।
  •  इसका का मुख्य उद्देश्य जल का संरक्षण,जल की बर्बादी को कम करना, एकीकृत जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन के माध्यम से राज्यों में जल का न्यायसंगत वितरण सुनिश्चित करना है।

 राष्ट्रीय जल मिशन (NWM) के निम्नलिखित पांच लक्ष्यों की पहचान की है:

  • लक्ष्य 1: सार्वजनिक डोमेन में व्यापक जल डेटा बेस।
  • लक्ष्य 2: जल संसाधनों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का आकलन।
  • लक्ष्य 3: जल संरक्षण, संवर्द्धन, संरक्षण के लिए नागरिक एवं राज्य के कार्यों को बढ़ावा देना और अत्यधिक दोहन वाले क्षेत्रों सहित जलाभाव वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना।
  • लक्ष्य 4: जल उपयोग दक्षता को 20% तक बढ़ाना।
  • लक्ष्य 5: बेसिन स्तरीय एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन को बढ़ावा देना।

राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण अभियान:

  • जल शक्ति अभियान: कैच द रेन
  • जल क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास
  • जल उपयोग दक्षता ब्यूरो
  • जल इतिहास
  • पानी की बात
  • डीएम से बातचीत

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पर राष्ट्रीय सम्मेलन 16 और 17 फरवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।
  2. जल जीवन मिशन को 15 अगस्त, 2019 को शुरू किया गया था।
  3. स्वच्छ भारत मिशन दुनिया की सबसे बड़ी स्वच्छता पहल महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के रूप में 2 अक्टूबर, 2019 तक खुले में शौच मुक्त भारत को प्राप्त करने के लिए 2014 में भारत के प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई थी।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक 

(b) केवल दो 

 (c) सभी तीनों 

(d)  कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

स्रोत: PIB

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR