New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

बिहार में गांव-गांव पहुंचेगा खेल का मैदान

चर्चा में क्यों?

  • बिहार सरकार द्वारा राज्य में खेल गतिविधियों को सुदृढ़ और व्यापक बनाने के उद्देश्य से एक समग्र ‘खेल रोड मैप’ तैयार किया गया है। 
  • इस रोडमैप के माध्यम से चरणबद्ध ढंग से पंचायत स्तर से लेकर प्रमंडलीय स्तर तक खेल अधोसंरचना का निर्माण किया जा रहा है।

हर पंचायत में खेल मैदान योजना:

  • ‘हर पंचायत में खेल मैदान’ योजना के तहत बिहार के 8053 ग्राम पंचायतों में से अब तक 8044 पंचायतों की सूची प्राप्त हो चुकी है। 
  • इनमें से:
    • 4947 ग्राम पंचायतों में 5704 खेल मैदानों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
    • 3384 मैदान पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुके हैं,
    • इनका उपयोग स्थानीय स्तर पर खेल आयोजनों और अभ्यास के लिए किया जा रहा है।
  • इस कार्य को मनरेगा योजना के अंतर्गत क्रियान्वित किया जा रहा है।
  • इससे ग्रामीण विकास और रोजगार दोनों को बल मिला है।

मुख्यमंत्री खेल विकास योजना: प्रखंड स्तर पर स्टेडियम निर्माण

  • राज्य सरकार की मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत बिहार के सभी 534 प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है। 
  • अब तक:
    • 410 प्रखंडों को स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है।
    • इनमें से 257 स्टेडियम बनकर तैयार हैं।
    • 64 स्टेडियमों में कार्य प्रगति पर है।
  • यह अधोसंरचना राज्य के खिलाड़ियों को अभ्यास और स्थानीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराएगी।

प्रश्न. ‘हर पंचायत में खेल मैदान’ योजना किस राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बिहार

(c) झारखंड

(d) मध्य प्रदेश

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR