New
The Biggest Summer Sale UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 31 May 2025 New Batch for GS Foundation (P+M) - Delhi & Prayagraj, Starting from 2nd Week of June. The Biggest Summer Sale UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 31 May 2025 New Batch for GS Foundation (P+M) - Delhi & Prayagraj, Starting from 2nd Week of June.

प्रेस स्वतंत्रता दिवस-3 मई

चर्चा में क्यों?

  • प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर साल 3 मई को मनाया जाता है। 
  • उद्देश्य:
    • प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मूलभूत सिद्धांतों को स्मरण करना।
    • पूरी दुनिया में प्रेस की स्वतंत्रता की स्थिति का मूल्यांकन करना।
    • उन पत्रकारों को श्रद्धांजलि देना जो पेशेवर जिम्मेदारियों के दौरान मारे गए या उत्पीड़न का शिकार हुए।
    • पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाना।

PRESS_FREEDOM_DAY

 प्रेस स्वतंत्रता दिवस-2025 की थीम:

  •  "Reporting in the Brave New World – The Impact of Artificial Intelligence on Press Freedom and the Media"
  • "नई दुनिया में रिपोर्टिंग – पत्रकारिता और मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव" 

प्रेस स्वतंत्रता दिवस का इतिहास:

  • यह दिवस विंडहोक घोषणा की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। 
  • यह घोषणा 3 मई 1991 को नामीबिया की राजधानी विंडहोक में एक यूनेस्को की बैठक के दौरान अफ्रीकी पत्रकारों द्वारा की गई थी।
    • उद्देश्य था– "स्वतंत्र, निष्पक्ष और विविधतापूर्ण प्रेस" को प्रोत्साहन देना।
  • वर्ष 1993 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के रूप में मान्यता दी।
  • इसका समर्थन UNESCO (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) ने किया।

प्रश्न.   विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 1 मई

(b) 2 मई

(c) 3 मई

(d) 4 मई

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR