चर्चा में क्यों ?
हाल ही में प्रो. उमा कांजीलाल को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की पहली महिला कुलपति नियुक्त किया गया है।

प्रमुख बिंदु
प्रो. उमा कांजीलाल:
- इग्नू से जुड़ाव: 2003 में प्रोफेसर (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान) के रूप में।
- प्रशासनिक अनुभव:
- प्रो-वाइस चांसलर (मार्च 2021 – जुलाई 2024)
- कार्यवाहक कुलपति (जुलाई 2024 – जुलाई 2025)
- आधिकारिक कुलपति नियुक्ति: जुलाई 2025
अनुभव और विशेषज्ञता
- ओडीएल में 36+ वर्षों का अनुभव
- डिजिटल शिक्षा में योगदान:
- SWAYAM और SWAYAM Prabha के लिए राष्ट्रीय समन्वयक
- ICT-समर्थित शिक्षा को बढ़ावा
- प्रमुख नेतृत्व:
- इग्नू का ऑनलाइन शिक्षा केंद्र
- तकनीक-समर्थित लचीली शिक्षा के लिए अंतर-विश्वविद्यालय संघ
- उन्नत सूचना विज्ञान एवं नवीन शिक्षा केंद्र
अंतरराष्ट्रीय अनुभव
- फुलब्राइट फेलोशिप:
- University of Illinois, Urbana-Champaign (1999–2000)
- संयुक्त राष्ट्र कार्य:
- UNRWA (जॉर्डन) के साथ कार्य किया
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू:

- स्थापना: 1985
- मुख्यालय: नई दिल्ली
- प्रमुख विशेषता: विश्व का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय; लाखों छात्रों को ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के माध्यम से शिक्षा प्रदान करता है।
- उद्देश्य: गुणवत्तापूर्ण, सुलभ, लचीली एवं समावेशी शिक्षा प्रदान करना।
प्रश्न. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की पहली महिला कुलपति कौन नियुक्त हुई हैं ?
(a) प्रो. नीलिमा घोष
(b) प्रो. रचना मेहरा
(c) प्रो. उमा कांजीलाल
(d) प्रो. अलका शर्मा
|