New
The Biggest Holi Offer UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 12 March Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back The Biggest Holi Offer UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 12 March Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

क्वांटम प्रौद्योगिकी एवं इसके अनुप्रयोग

(प्रारंभिक परीक्षा: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी)
(मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 3: सूचना प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, कंप्यूटर, रोबोटिक्स, नैनो-टैक्नोलॉजी, बायो-टैक्नोलॉजी और बौद्धिक संपदा अधिकारों से संबंधित विषयों के संबंध में जागरुकता)

संदर्भ 

  • जुलाई 1925 में जर्मन भौतिक विज्ञानी वर्नर हाइज़ेनबर्ग ने ‘गतिज एवं यांत्रिक संबंधों की क्वांटम-सैद्धांतिक पुनर्व्याख्या’ शीर्षक से ‘ज़िट्सक्रिफ्ट फ़र फ़िज़िक’ जर्नल में एक पेपर प्रस्तुत किया था। इसने क्वांटम यांत्रिकी के आधुनिक युग की शुरुआत की। 
  • इस घटना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2025 को ‘अंतर्राष्ट्रीय क्वांटम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी वर्ष’ (IYQ) घोषित किया है। इसका समन्वयक यूनेस्को और अमेरिकन फिजिकल सोसायटी (APS) द्वारा गठित IYQ सचिवालय है।

क्वांटम प्रौद्योगिकी के बारे में

  • यह प्रौद्योगिकी क्वांटम यांत्रिकी (Quantum Mechanics) के सिद्धांतों पर आधारित है जिसका उद्देश्य परमाणुओं एवं प्राथमिक कणों के आधार पर प्रकृति की व्याख्या करना है।
    • प्राथमिक कणों में इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रान, बोसॉन आदि शामिल हैं।
  • क्वांटम किसी भौतिक गुण (ऊर्जा, आवेश या कोणीय गति) की वह सबसे छोटी राशि (इकाई) है जो किसी अंतःक्रिया में शामिल हो सकती है। वर्तमान में किसी अंतःक्रिया में इससे छोटी राशि संभव नहीं है। 
    • उदाहरण के लिए, प्रकाश का क्वांटम एक फोटॉन है और विद्युत् का क्वांटम एक इलेक्ट्रॉन है। 
  • किसी प्रणाली में क्वांटा किसी भौतिक गुण या परिघटना की सबसे छोटी संभव इकाई है अर्थात इस इकाई को आगे विभाजित नहीं किया जा सकता है। 
    • क्वांटम ‘किसी भी भौतिक पदार्थ का आधारभूत कल्पनीय माप’ है अर्थात इससे छोटी माप की कल्पना नहीं की गयी है।  

विगत 100 वर्षों में क्वांटम प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग

  • स्वास्थ्य एवं कल्याण
    • क्वांटम फोटोनिक्स चिकित्सा इमेजिंग एवं निदान को आगे बढ़ा रहा है। 
      • उदहारण के लिए, कैंसर का पता लगाने में क्वांटम डॉट्स का उपयोग, बायोमेडिकल अनुप्रयोगों के लिए घोस्ट इमेजिंग एवं क्वांटम सेंसर
    • क्वांटम रसायन विज्ञान नए टीकों एवं दवाओं के विकास में सहायता कर रहा है। 
      • उदहारण के लिए, त्वरित डाटा संग्रह एवं विश्लेषण से इनके विकास में लगने वाले समय को कम करना
    • अमेरिका में क्लीवलैंड क्लिनिक और आई.बी.एम. ने स्वास्थ्य सेवा अनुसंधान के लिए समर्पित दुनिया का पहला क्वांटम कंप्यूटर पेश किया है।
  • असमानताओं में कमी
    • क्वांटम प्रौद्योगिकी का उपयोग वित्तीय साधनों के जोखिमों, धोखाधड़ी का पता लगाने और डेरीवेटिव्स मूल्य निर्धारण के मॉडल के लिए किया जाता है। इस प्रकार यह असमानता कम करने में सहायक है।
    • क्वांटम मशीन लर्निंग का उपयोग विभिन्न देशों के आर्थिक डाटा को संसाधित करने और प्रभावी निर्णयन के लिए सूक्ष्म दृष्टिकोण प्राप्त करने में किया जाता है।
  • आर्थिक विकास
    • क्वांटम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकियां कई उद्योगों का अभिन्न अंग हैं; भविष्य की आर्थिक और वित्तीय अवसंरचनाएं क्वांटम सूचना द्वारा सुरक्षित होंगी।
    • क्वांटम कंप्यूटर वास्तविक समय में बड़े डाटासेट को संसाधित करके वित्तीय मॉडलिंग, जोखिम विश्लेषण और परिसंपत्ति प्रबंधन को बढ़ा सकते हैं।
  • उद्योग एवं बुनियादी ढांचा : क्वांटम विज्ञान, तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने वाली नई सामग्रियों के विकास के लिए आवश्यक है। उदाहरण के लिए,  विनिर्माण वर्कफ़्लो में सुधार, अपशिष्ट को कम करना और प्रोडक्शन लाइन में दक्षता बढ़ाना।
  • जलवायु कार्रवाई : क्वांटम भौतिकी पर्यावरण निगरानी के लिए अगली पीढ़ी के सेंसरों को सूचित करेगी। क्वांटम कंप्यूटर दीर्घकालिक जलवायु मॉडल की सटीकता में सुधार करेंगे।
  • स्वच्छ ऊर्जा : क्वांटम इंजीनियरिंग अधिक ऊर्जा कुशल एवं किफायती सौर सेल और निम्न उत्सर्जन वाले एल.ई.डी. प्रकाश स्रोतों के विकास पर कार्य कर रहा है।

इसे भी जानिए!

क्वांटम यांत्रिकी (Quantum Mechanics)

  • क्वांटम सिद्धांत परमाणु एवं उप-परमाणु स्तरों पर ऊर्जा व पदार्थ के व्यवहार की व्याख्या करता है।
  • क्वांटम यांत्रिकी मॉडल में इलेक्ट्रॉन को एक तरंग के रूप में माना जाता है।
  • इससे पूर्व के बोहर मॉडल में इलेक्ट्रॉन को एक अणु के रूप में माना जाता है जो केंद्र के चारों ओर अपने निश्चित घेरे में चक्कर लगाता है। 
क्वांटम यांत्रिकी के महत्वपूर्ण उपयोग 
  • क्वांटम यांत्रिकी बिग बैंग की परिकल्पना के आधार को आकार देती है, जो ब्रह्मांड की उत्पत्ति के बारे में बताती है।
  • यह कणों (Particles) एवं अणुओं (Atoms) के गुणों (Properties) को बेहतर तरीके से समझने के लिए प्रोत्साहित करती है।
  • यह तारों, आकाशगंगा प्रणालियों और संपूर्ण ब्रह्मांड के कार्य नियम को समझने में भी सहायता करती है।

क्वांटम यांत्रिकी के नवाचार

  • स्पेक्ट्रोस्कोपी (Spectroscopy)
  • MIRs
  • लेज़र 
  • सीडी एवं डी.वी.डी. आदि 

क्वांटम कंप्यूटिंग के बारे में

क्वांटम कंप्यूटिंग में क्यूबिट्स शामिल होते हैं, जिससे इनकी गति तेज हो जाती है।   क्वांटम बिट्स या क्यूबिट्स इन कणों को एक ही समय में एक से अधिक अवस्था (यानी 1 और 0) में मौजूद रहने की अनुमति देते हैं।

क्वांटम कंप्यूटिंग के अनुप्रयोग हेतु महत्वपूर्ण क्षेत्र

क्वांटम कंप्यूटिंग सुरक्षा, वित्त, सैन्य मामले एवं खुफिया, दवा डिजाइन व खोज, एयरोस्पेस डिजाइनिंग, उपयोगिताओं (परमाणु संलयन), पॉलिमर डिजाइन, मशीन लर्निंग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), बिग डेटा खोज और डिजिटल विनिर्माण के क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दे सकती है।

क्वांटम कंप्यूटिंग के संभावित लाभ

  • वित्तीय क्षेत्र : वित्तीय संस्थाएँ खुदरा और संस्थागत ग्राहकों के लिए अधिक प्रभावी और कुशल निवेश पोर्टफोलियो डिजाइन करने के लिए क्वांटम कंप्यूटिंग का उपयोग करने में सक्षम हो सकती हैं। 
  • स्वास्थ्य क्षेत्र : स्वास्थ्य सेवा उद्योग क्वांटम कंप्यूटिंग का उपयोग नई दवाओं और आनुवंशिक रूप से लक्षित चिकित्सा देखभाल के विकास के लिए कर सकता है। यह अधिक उन्नत डीएनए अनुसंधान को भी बढ़ावा दे सकता है।
  • डिजिटल सुरक्षा : मजबूत ऑनलाइन सुरक्षा के लिए, क्वांटम कंप्यूटिंग बेहतर डाटा एन्क्रिप्शन और कंप्यूटर सिस्टम में हैकिंग (या हैकर) का पता लगाने के लिए प्रकाश संकेतों का उपयोग करने के तरीकों को डिजाइन करने में मदद कर सकती है।
  • अवसंरचनात्मक महत्त्व : क्वांटम कंप्यूटिंग का उपयोग अधिक कुशल, सुरक्षित विमान एवं यातायात नियोजन प्रणालियों को डिजाइन करने के लिए किया जा सकता है।
  • रक्षा क्षेत्र : रडार, मिसाइलों और विमानों का पता लगाने की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है। 
  • पर्यावरणीय क्षेत्र :  क्वांटम कंप्यूटिंग का उपयोग पर्यावरण सुरक्षा और रासायनिक सेंसर के साथ पानी को स्वच्छ रखने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए किया जा सकता है।

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (National Quantum Mission : NQM ) 

  • परिचय : वर्ष 2023 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा वर्ष 2023-24 से 2030-31 के लिए NQM को मंजूरी
  • उद्देश्य 
    • वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देना तथा उसका विस्तार करना
    • क्वांटम प्रौद्योगिकी में एक जीवंत एवं अभिनव पारितंत्र का निर्माण करना
    • भारत को क्वांटम प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग के विकास में अग्रणी देशों के रूप में स्थापित करना
  • लक्ष्य 
    • संपूर्ण भारत में 2000 किमी. की दूरी पर ग्राउंड स्टेशनों के बीच सैटेलाइट आधारित सुरक्षित क्वांटम संचार
    • सुपरकंडक्टिंग एवं फोटोनिक प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों में 8 वर्षों में 50-1000 भौतिक क्यूबिट के साथ मध्यम पैमाने के क्वांटम कंप्यूटर विकसित करना
    • अन्य देशों के साथ लंबी दूरी का सुरक्षित क्वांटम संचार
    • 2000 किमी. से अधिक इंटर-सिटी क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन (Inter-city Quantum Key Distribution : QKD)
      • क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन (QKD) एन्क्रिप्शन की के आदान-प्रदान के लिए एक सुरक्षित संचार विधि है।
    • क्वांटम मेमोरी के साथ मल्टी-नोड क्वांटम नेटवर्क की स्थापना
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X