चर्चा में क्यों?
ISSF जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन जर्मनी के सुहल शहर में किया गया। यह प्रतियोगिता युवा निशानेबाजों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।

कनक का प्रदर्शन:
- स्पर्धा: महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल
- अंक: कनक ने फाइनल में 239.0 अंक प्राप्त किए
- विजेता: मोल्दोवा की अन्ना डुल्स, जो दो बार की ओलंपियन और मौजूदा यूरोपीय चैंपियन हैं, को 1.7 अंकों से हराया
- कांस्य पदक: चीनी ताइपे की चेन येन-चिंग ने जीता
कनक की पृष्ठभूमि
- कनक ने राइफल शूटिंग की बजाय पिस्टल शूटिंग को चुना, क्योंकि उनकी उम्र के हिसाब से उनका वजन कम था।
- उनके पिता, सुधीर सिंह बधवार, ने उन्हें संदीप नेहरा की अभिनंदन शूटिंग अकादमी में दाखिला दिलवाया, जहां उनकी शारीरिक संरचना के आधार पर पिस्टल शूटिंग की सलाह दी गई।
भारतीय टीम का प्रदर्शन
- कनक के अलावा, प्राची ने भी फाइनल में जगह बनाई और पांचवें स्थान पर रहीं।
- यह भारतीय टीम की मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है।
- इससे पहले, आद्रियन कर्माकर ने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला था।
प्रश्न. निशानेबाज कनक ने किस प्रतियोगिता में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया?
(a) एशियाई खेल
(b) आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप
(c) कॉमनवेल्थ गेम्स
(d) ओलंपिक खेल
|