New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Navratri Special Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Navratri Special Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

स्पाइनोसॉरस (Spinosaurus)

प्रारम्भिक परीक्षा स्पाइनोसॉरस (Spinosaurus)
मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन, पेपर-3 (जैव-विविधता)

संदर्भ

पुरातत्वविदों ने डायनासोर की प्रजाति स्पिनोसॉरस के पानी के नीचे शिकार शैली की खोज की।

Spinosaurus

प्रमुख बिंदु :-

  • इस शोध को The Public Library of Science (PLOS) पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। 
  • पहले किये गए शोध के अनुसार, यह एक जलीय प्राणी था जो जल में गोता लगाकर अपना शिकार करता था। 
  • नए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने डायनासोर की जलीय आदतों को निर्धारित करने के लिए उसकी हड्डियों के घनत्व का पुनर्मूल्यांकन किया है। 
  • वैज्ञानिकों के अनुसार, स्पिनोसॉरस की रीढ़ की हड्डियों में हवा की थैलियाँ थीं, जो इतनी उछाल प्रदान करती थीं कि गोता लगाना असंभव होता था। 
  • इस डायनासोर की जांघ और पसली की हड्डियों का घनत्व यह नहीं दर्शाता कि यह गोता लगा सकता है या नहीं। 
  • निष्कर्षों से पता चलता है कि यह डायनासोर मछली की खोज में तैरने या गोता लगाने वाला शिकारी जीव नहीं था।

स्पाइनोसॉरस (Spinosaurus):-

dinosaur

  • यह सबसे विशाल मांसाहारी डायनासोर की एक प्रजाति है। 
  • यह क्रेटेशियस काल में पाया जाता था। 
  • यह प्रजाति अफ्रीका में पाई जाती थी। 
  • इसका वजन लगभग 7 टन था। 
  • इनकी ऊंचाई लगभग 15 मीटर तक थी। 
  • इसकी खोज वर्ष 1915 में की गई थी।

carnivorous-dinosaurs

  • इसकी पीठ पर विशाल 'पाल' (sail) जैसी संरचना होती थी। 
  • ये डायनासोर शिकार को पकड़ने के लिए तट के पास उथले पानी में घूमते या तैरते थे। 
  • इसका भोजन मछली था। 

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न : स्पाइनोसॉरस (Spinosaurus) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. यह सबसे विशाल मांसाहारी डायनासोर की एक प्रजाति है। 
  2. यह प्रजाति क्रेटेशियस काल में पाई जाती थी। 
  3. इसकी पीठ पर विशाल 'पाल' (sail) जैसी संरचना होती थी। 

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?

(a) केवल एक 

(b) केवल दो

(c) सभी तीन 

(d) कोई भी नहीं  

उत्तर (c)

स्रोत : WION

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X