New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

ताल ज्वालामुखी

हाल ही में, फिलीपींस में ताल ज्वालामुखी (Taal Volcano) में तीन बार उद्गार हुआ।

ताल ज्वालामुखी के बारे में

  • अवस्थिति: यह मनीला, फिलीपींस से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण में बटांगस प्रांत में स्थित है।
  • वर्गीकरण : फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी (PHIVOLCS) द्वारा ताल को ‘मिश्रित’ ज्वालामुखी के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
  • विगत उद्गार : ताल एक विशाल काल्डेरा के भीतर एक सक्रिय ज्वालामुखी है जिसमें विगत 450 वर्षों में कम-से-कम 38 उद्गार दर्ज किए गए हैं।
    • ऐसा माना जाता है कि इस काल्डेरा का निर्माण 140,000 और 5,380 ईसा पूर्व के बीच प्रागैतिहासिक विस्फोटों की एक श्रृंखला के दौरान हुआ था।

ताल ज्वालामुखी की विशेषताएँ

  • यह एक विशाल ज्वालामुखी है जिसमें एक विशाल काल्डेरा के भीतर 5 किमी. चौड़े ज्वालामुखी द्वीप पर एक क्रेटर झील है।
  • यह जमीन से एक विशिष्ट व एकल गुंबद के रूप में नहीं उभरता है बल्कि इसमें कई स्तरीय ज्वालामुखी, शंक्वाकार पहाड़ियाँ और सभी आकार व आकृति के क्रेटर शामिल हैं।

मिश्रित ज्वालामुखी 

इसे कंपाउंड ज्वालामुखी (Compound Volcano) भी कहा जाता है। ये ऐसे ज्वालामुखी होते हैं जिसमें दो या दो से अधिक छिद्रों का एक समूह होता है या ऐसा ज्वालामुखी जिसके गर्त में या उसके किनारों पर एक संबद्ध ज्वालामुखी गुंबद होता है। उदाहरण: ताल, वेसुवियस।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR