New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

वर्ष 2030 तक 10,000 GI टैग का लक्ष्य

चर्चा में क्यों?

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 2030 तक 10,000 भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

जीआई टैग की वर्तमान स्थिति और लक्ष्य:

  • वर्तमान में भारत में 605 जीआई टैग प्रदान किए जा चुके हैं।
  • मंत्री का लक्ष्य इसे 10,000 तक बढ़ाना है।
  • इस पहल की प्रगति की निगरानी के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा।

जीआई उत्पादों और बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) का विस्तार:

  • अधिकृत GI उत्पाद उपयोगकर्ताओं की संख्या 365 से बढ़कर 29,000 हो गई है।
  • पिछले दशक में भारतीय नवप्रवर्तकों को दिए गए पेटेंट की संख्या 6,000 से बढ़कर 100,000 हो गई है।
  • प्रधानमंत्री मोदी के 'विकास भी और विरासत भी' दृष्टिकोण के तहत 'मन की बात' जैसे कार्यक्रमों में GI उत्पादों को बढ़ावा दिया गया है।

 GI टैग (भौगोलिक संकेतक): 

  •  यह किसी खास भौगोलिक क्षेत्र से जुड़े उत्पादों पर लगाया जाने वाला चिह्न होता है।
  • यह टैग, उत्पाद को दूसरों से अलग पहचान देता है और उसे नकल करने से भी रोकता है। 
  • उस क्षेत्र को सामूहिक रूप से इसके उत्पादन का एकाधिकार प्राप्त हो जाता है।
  • एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, यह टैग 10 सालों तक मान्य रहता है।
    • इसे रिन्यू कराया जा सकता है
  • भौगोलिक संकेत (जीआई) से संबंधित प्रशासनिक व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न संस्थाओं और कानूनों द्वारा नियंत्रित की जाती है।
    1. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर
      • भौगोलिक संकेत (GI) विश्व व्यापार संगठन (WTO) के समझौते ट्रिप्स (TRIPS) द्वारा नियंत्रित किए जाते हैं।
      • TRIPS समझौते के आर्टिकल 22 से 24 में GI के प्रावधान शामिल हैं।
      • औद्योगिक संपत्ति के संरक्षण के लिए पेरिस कन्वेंशन के आर्टिकल 1 (2) और 10 के तहत भौगोलिक संकेतों को बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) के तत्व के रूप में मान्यता दी गई है।
      • यह समझौता उरुग्वे के जीएटीटी (GATT) वार्ता सम्मेलन का हिस्सा था।
    2. भारत में:
      • भारत में भौगोलिक संकेतों को “वस्तुओं के भौगोलिक संकेत (पंजीकरण और सुरक्षा) अधिनियम, 1999” के तहत अधिशासित किया जाता है।
      • यह अधिनियम वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं प्रवर्तन विभाग (DPIIT) के अंतर्गत कार्य करता है।
      • इसके तहत भारत में पाए जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए GI टैग देने का सिलसिला शुरू हुआ।

प्रश्न.  केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 2030 तक कितने भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान करने का लक्ष्य रखा है?

(a) 5,000

(b) 7,500

(c) 10,000

(d) 15,000

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X