रूस के कमचटका प्रायद्वीप में स्थित क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी (Krasheninnikov Volcano) में 500 से अधिक वर्षों में पहली बार उद्गार हुआ।
क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी के बारे में
- स्थिति : क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी रूस के पूर्वी ज्वालामुखी क्षेत्र (रिंग ऑफ़ फायर का हिस्सा) में स्थित है जहाँ लगभग 300 ज्वालामुखी हैं और नासा की अर्थ ऑब्ज़र्वेटरी के अनुसार उनमें से 29 अभी भी सक्रिय हैं।

- पिछला उद्गार : इस ज्वालामुखी से आखिरी बार लावा अब से 475 वर्ष पहले लगभग 1550 में निकला था।
- विस्फोट का कारण : वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका संबंध हाल ही में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप से हो सकता है जिसके कारण जापान एवं हवाई जैसे स्थानों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी।
- यह ज्वालामुखी कामचटका प्रायद्वीप में स्थित है, जो भूकंप का केंद्र था।
- विस्फोट तीव्रता: राख का गुबार हवा में 6 किमी. तक उठा और ज्वालामुखी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से से 2.7 किमी. तक लावा बहता रहा।
ग्लोबल वोल्केनिज्म प्रोग्राम (GVP) के बारे में
- परिचय: ग्लोबल वोल्केनिज्म प्रोग्राम (GVP) स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन, वाशिंगटन डी.सी. के मिनरल साइंसेज विभाग द्वारा संचालित एक पहल है, जो विश्व के सक्रिय ज्वालामुखियों और उनके उद्गारों का अध्ययन करता है।
- उद्देश्य: पिछले 12,000 वर्षों (होलोसीन युग) के ज्वालामुखी उद्गारों का दस्तावेजीकरण, समझ और प्रसार करना, ताकि जोखिमों व लाभों का आकलन किया जा सके।
- मुख्य कार्य:
- रिपोर्टिंग : स्मिथसोनियन/USGS साप्ताहिक ज्वालामुखी गतिविधि रिपोर्ट और मासिक बुलेटिन के माध्यम से वर्तमान विस्फोटों की जानकारी।
- संग्रहण : 1,432 सक्रिय ज्वालामुखियों का डाटाबेस, जिसमें स्थान, विस्फोट तिथियाँ और भू-वैज्ञानिक जानकारी शामिल है।
- अनुसंधान : ज्वालामुखी प्रक्रियाओं और उत्पादों पर शोध।
- आउटरीच : वैश्विक सहयोग के माध्यम से ज्वालामुखी जोखिमों और सुरक्षा पर जागरूकता।
- विशेषताएँ :
- 44 ज्वालामुखी वर्तमान में सक्रिय (17 जुलाई, 2025 तक)
- सर्वाधिक ज्वालामुखी वाले देश: USA, जापान, इंडोनेशिया, रूस, चिली
- प्रशांत रिंग ऑफ फायर में 713 होलोसीन ज्वालामुखी (कुल 1,264 का 56%)
|