New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July Mega Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 21st July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July Mega Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 21st July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

अमेठी में बनी पहली AK-203 राइफलें भारतीय सेना को सौंपी

चर्चा में क्यों ?

भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) ने AK-203 राइफलों की आपूर्ति निर्धारित समय से पहले पूरी करने की योजना बनाई है।  

AK-203 राइफलों के बारे में 

  • AK-203 एक आधुनिक असॉल्ट राइफल है, जो विश्वप्रसिद्ध कलाश्निकोव राइफल श्रृंखला का नवीनतम संस्करण है। 
  • इसे भारतीय सेना की ज़रूरतों के अनुसार विशेष रूप से डिज़ाइन और निर्मित किया जा रहा है।

राइफल की विशेषताएँ:

विशेषता

विवरण

मॉडल

AK-203

मूल श्रृंखला

कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल

उपयोग

नियंत्रण रेखा (LoC), वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में प्राथमिक हथियार

सेवा जीवन

15,000 राउंड

निर्माण प्रक्रिया

120 चरण

घटक

50 घटक और 180 उप-भाग

उत्पादन और गुणवत्ता नियंत्रण:

  • अब तक लगभग 48,000 राइफलों की आपूर्ति की जा चुकी है।
  • अगले 2–3 सप्ताह में 7,000 राइफलें,और दिसंबर 2025 तक 15,000 अतिरिक्त राइफलें वितरित करने की योजना है।
  • प्रति वर्ष 1.5 लाख राइफलों के उत्पादन का लक्ष्य।
  • स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला को सशक्त बनाने के लिए वैकल्पिक स्रोत विकसित किए गए हैं।
  • अमेठी संयंत्र को देश के सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता नियंत्रण संयंत्रों में शामिल करने की दिशा में कार्य जारी है।

रणनीतिक और आर्थिक महत्व:

  • रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता: आयात पर निर्भरता में कमी और तकनीकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा।
  • रोज़गार और औद्योगिक विकास: अमेठी जैसे पिछड़े क्षेत्र में रोज़गार सृजन और तकनीकी उन्नयन।
  • भारत-रूस रक्षा सहयोग: द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को मजबूती।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा: अत्याधुनिक हथियारों से सुसज्जित सैनिकों की क्षमता में वृद्धि।

प्रश्न. AK-203 राइफल किस देश की तकनीक पर आधारित है?

(a) अमेरिका

(b) इजराइल

(c) रूस 

(d) फ्रांस

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR