New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 5th Dec., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 5th Dec., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन

चर्चा में क्यों?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून 2025 को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया।
  • यह पुल भारतीय रेलवे की उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना का हिस्सा है, जो कश्मीर को पहली बार पूरे साल रेलमार्ग से देश के अन्य हिस्सों से जोड़ेगा।

चिनाब ब्रिज की प्रमुख विशेषताएं:

  • यह पुल के तल से 359 मीटर (1,178 फीट) ऊंचा है, जो पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर अधिक है। 
  • इसकी कुल लंबाई 1,315 मीटर है, जिसमें 467 मीटर का मुख्य आर्च स्पैन शामिल है। 
  • पुल को 8 रिक्टर स्केल तक के भूकंप, 260 किमी/घंटा तक की तेज हवाओं और अत्यधिक तापमान सहने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • इस पुल के निर्माण में 27,000 टन से अधिक स्टील का उपयोग किया गया है, और इसे 120 वर्षों तक सेवा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 
  • यह पुल भारतीय रेलवे के लिए एक महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग उपलब्धि है, जिसे कोकण रेलवे कॉर्पोरेशन और भारतीय संस्थानों जैसे IITs और DRDO के सहयोग से बनाया गया है।

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना:

  • जम्मू-कश्मीर में चल रही भारतीय रेलवे की एक सबसे महत्वाकांक्षी और रणनीतिक परियोजना है। 
  • यह परियोजना देश के बाकी हिस्सों को कश्मीर घाटी से जोड़ने के लिए शुरू की गई थी। 
  • इसका उद्देश्य जम्मू और कश्मीर क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है।

 उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL):

बिंदु

विवरण

कुल लंबाई

लगभग 272 किलोमीटर

प्रारंभिक स्वीकृति

1994 में

मुख्य उद्देश्य

कश्मीर घाटी को पूरे वर्ष देश के शेष भागों से जोड़ना

निर्माण एजेंसी

भारतीय रेलवे (Northern Railway)

 उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना को 4 प्रमुख भागों में बाँटा गया है:

  1. उधमपुर से कटरा (25 किमी)
    • पूरा हो चुका है।
    • वर्ष 2014 में चालू हुआ।
  2. कटरा से बनिहाल (111 किमी)
    • यह सबसे कठिन और तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण भाग है।
    • इसमें चिनाब ब्रिज (दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे आर्च ब्रिज) और पंजाल सुरंग (भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग, 11.2 किमी) शामिल हैं।
    • अत्यधिक भूकंपीय क्षेत्र, भूस्खलन क्षेत्र, और कठिन भूगर्भीय संरचना इसे और चुनौतीपूर्ण बनाती है।
  3. बनिहाल से काज़ीगुंड (18 किमी)
    • सुरंग मार्ग है।
    • 2013 में यात्री परिचालन के लिए खोला गया।
  4. काज़ीगुंड से बारामूला (119 किमी)
    • पहले ही 2009 में बनकर तैयार हो चुका है।

प्रश्न. प्रधानमंत्री मोदी ने किस जिले में स्थित चिनाब रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया?

(a) श्रीनगर

(b) रियासी

(c) उधमपुर

(d) बारामूला

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR