New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

चक्षु पोर्टल (Chakshu Portal) लॉन्च

प्रारंभिक परीक्षा – चक्षु पोर्टल (Chakshu Portal)
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3

चर्चा में क्यों

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने धोखाधड़ी कॉल और टेक्स्ट की रिपोर्टिंग के लिए चक्षु पोर्टल 4 मार्च, 2024 को लॉन्च किया।

Chakshu-Portal

प्रमुख बिंदु 

  • यह पोर्टल केंद्र सरकार के संचार साथी पोर्टल के तहत कार्य करेगा।
  • इस पोर्टल से फर्जी कॉल और मैसेज करके लोगों के ठगने वालों पर कार्रवाई की जा सकेगी।
  • चक्षु का अर्थ आंख (Eye) होता है। 
  • चक्षु एक सिटिजन सेंट्रिक सुविधा है।
  • इस सुविधा में उपयोगकर्ता को फ्रॉड कॉल, मैसेज और वॉट्सऐप चैट की शिकायत करने के लिए किया जा सकता है।
  • इसके साथ बैंक अकाउंट अपडेट, केवाईसी अपडेट, पेटीएम वॉलेट, नया सिम, गैस कनेक्शन, इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन समेत सभी तरह के फ्रॉड की रिपोर्ट किया जा सकेगा।

शिकायत की श्रेणियां:

  • सेक्सटॉर्शन के कॉल या मैसेज, सरकारी अधिकारी या उसका रिश्तेदार बनकर बात करना, फर्जी कस्टमर केयर हेल्पलाइन से कॉल
  • बैंक, बिजली, गैस, इंश्योरेंस पॉलिसी आदि के लिए आने वाली कॉल
  • रोबोटिक या बार-बार की जा रही कॉल
  • ऑनलाइन नौकरी, लॉटरी, तोहफे, लॉन ऑफर के लिए आ रही फर्जी कॉल
  • संदेहास्पद वेबसाइट्स के लिंक वाले मैसेज
  • अन्य संदिग्ध फ्रॉड 

डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म:

  • चक्षु पोर्टल के साथ डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफ़ॉर्म भी लॉन्च किया गया।
  • यह दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, कानून लागू करने वाली एजेंसियों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म, पहचान दस्तावेज़ जारी करने वाले अधिकारियों आदि के लिए एक गैर-सार्वजनिक डेटा-साझाकरण मंच होगा।
  • इसकी मदद से साइबर क्राइम और बैंकिंग फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी है।
  • उपयोगकर्ता के रिपोर्ट करते ही पुलिस, बैंक जैसी एजेंसियां सक्रिय हो जाएंगी और कुछ घंटों में कार्रवाई की जा सकती है।
  • यह प्लेटफॉर्म नागरिकों के लिए नहीं होगा, केवल संबंधित विभाग व एजेंसियां ही इसे उपयोग कर पाएंगे।
  • साइबर और वित्तीय फ्रॉड की शिकायत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 और केंद्रीय वेबसाइट https://www.cybercrime.gov.in पर की जा सकती है।

संचार साथी पोर्टल

SANCHAR-SATHI

  • संचार साथी पोर्टल को मई, 2023 में लॉन्च किया गया था।
  • इसके लॉन्च होने के बाद से अब तक उपयोगकर्ताओं के शिकायत के बाद करीब 10 मिलियन मोबाइल नंबर को डिस्कनेक्ट किया जा चुका है।
  • इसके माध्यम से उपयोगकर्ता खो जाने वाले या चोरी हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज करा सकते हैं एवं मोबाइल नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने धोखाधड़ी कॉल और टेक्स्ट की रिपोर्टिंग के लिए एक मंच चक्षु को 4 मार्च, 2024 को लॉन्च किया।
  2. चक्षु पोर्टल केंद्र सरकार के संचार साथी पोर्टल के तहत कार्य करेगा।
  3. संचार साथी पोर्टल को मई, 2023 में लॉन्च किया गया था।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक 

(b) केवल दो 

 (c) सभी तीनों 

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : चक्षु पोर्टल के महत्त्व का उल्लेख कीजिए।

 स्रोत: THE HINDU  

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR