New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

जनवरी, 2024 में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि कम होकर 3.8% पर

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

संदर्भ:

12 मार्च, 2024 को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने जनवरी, 2024 के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) का अनुमान जारी किया।

Industrial-production-growth

मुख्य बिंदु:

  • मैन्युफैक्चरिंग, खनन और इलेक्ट्रिसिटी क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन के चलते जनवरी 2024 में IIP की वृद्धि दर धीमी हो गई है।
  • जनवरी 2024 में IIP दर घटकर 3.8% पर आ गई है। 
  • दिसंबर, 2023 में IIP की वृद्धि दर 4.2 फीसदी रही थी।  
  • जनवरी 2023 में IIP दर 5.8 फीसदी थी।

विभिन्न क्षेत्रों की वृद्धि दर:

क्षेत्र

जनवरी, 2024

जनवरी, 2023

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर

3.2%

4.5%

बिजली उत्पादन

5.6%

12.7%

खनन क्षेत्र

5.9%

9%

औद्योगिक क्षेत्र

5.9%

5.5%

उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु

10.9%

8.2%

गैर-टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन

0.3%

6.5%

प्राथमिक वस्तुओं का उत्पादन

2.9%

9.8%

मध्यवर्ती वस्तु का उत्पादन 

4.8%

1.4%

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index of Industrial Production- IIP)

  • इसे सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (Central Statistics Office-CSO)  द्वारा मासिक रूप से संकलित और प्रकाशित किया जाता है।
  • यह सूचकांक अर्थव्यवस्था में विभिन्न क्षेत्रों के विकास का विवरण प्रस्तुत करता है, जैसे कि खनिज खनन, बिजली, विनिर्माण आदि।

IIP का महत्व:

  • इसका उपयोग नीति-निर्माण के लिए वित्त मंत्रालय, भारतीय रिज़र्व बैंक सहित विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा किया जाता है।
  • त्रैमासिक और अग्रिम सकल घरेलू उत्पाद अनुमानों की गणना के लिये IIP अत्यंत प्रासंगिक बना हुआ है।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न:

प्रश्न: औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. इसे केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा मासिक रूप से प्रकाशित किया जाता है।
  2. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है। 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर- (c)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न:

प्रश्न: सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी जनवरी, 2024 के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के कम होने के कारण की समीक्षा कीजिए।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR