New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया

चर्चा में क्यों 

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान पैरा इवेंट आयोजित करेगा।

nari

प्रमुख बिंदु 

  • केंद्रीय खेल मंत्रालय के अनुरोध पर एनआरएआई की शासी निकाय  (governing body) ने इस फैसले की पुष्टि की।
  • इससे पैरा निशानेबाजों को प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के लिए हथियारों और गोला-बारूद के आयात परमिट प्राप्त करने में सुविधा प्राप्त होगी।
  • अब  पैरा स्पर्धाएं राष्ट्रीय चैंपियनशिप के अलावा प्री-नेशनल, राज्य मीट में भी आयोजित की जाएंगी।
  • निशानेबाजों का मेडिकल वर्गीकरण (medical categorisation) भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) द्वारा किया जाएगा।
  • नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने पीसीआई से नए मैचों के लिए प्रस्ताव भेजने और राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान एक तकनीकी विशेषज्ञ तैनात करने का भी अनुरोध किया है।

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया

  • भारत में निशानेबाजी खेल को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से 1951 में नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) की स्थापना की गई थी।
  •  लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष श्री. जीवी मावलंकर एनआरएआई के संस्थापक और पहले अध्यक्ष थे

प्रश्न : नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई थी 

(a) 1950

(b) 1951 

(c) 1955

(d)  1952   

उत्तर :(b)

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR