New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

89वीं आईईसी आम बैठक

चर्चा में क्यों ?

  • भारत 15 से 19 सितंबर 2025 तक नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग (IEC) की 89वीं आम बैठक (General Meeting) की मेज़बानी करेगा। 
  • इस आयोजन का उद्देश्य इलेक्ट्रोटेक्निकल मानकों को आगे बढ़ाना और एक टिकाऊ, पूर्णतः विद्युत-चालित एवं कनेक्टेड भविष्य को गति प्रदान करना है।

संख्या और भागीदारी:

  • 100 से अधिक देशों के 2,000 से अधिक वैश्विक विशेषज्ञ
  • बैठक का आयोजन भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा किया जा रहा है
  • यह चौथी बार है जब भारत IEC की आम बैठक की मेज़बानी कर रहा है (पूर्व में 1960, 1997 और 2013 में)

उद्घाटन और मुख्य विशेषताएं

  • औपचारिक उद्घाटन: केंद्रीय उपभोक्ता मामले और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी करेंगे
  • प्रदर्शनी उद्घाटन: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा भारत मंडपम में आयोजित IEC GM प्रदर्शनी का उद्घाटन
  • प्रदर्शनी विवरण:
    • 16 से 19 सितंबर तक चलेगी
    • 75 प्रदर्शक (प्रमुख उद्योग, संघ और स्टार्ट-अप)
    • प्रदर्शनी में स्मार्ट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और IT विनिर्माण पर प्रदर्शन
    • प्रवेश निःशुल्क (पूर्व पंजीकरण: gm2025.iec.ch)
    • जनता के लिए खुला: दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक (गेट 10 और गेट 4)
    • शैक्षणिक संस्थानों से 2,000 से अधिक छात्रों के आने की उम्मीद

मानकीकरण में भारत का नेतृत्व

  • भारत को निम्न वोल्टेज प्रत्यक्ष धारा (LVDC) के मानकीकरण हेतु वैश्विक सचिवालय नामित किया गया
  • LVDC मानकीकरण स्वच्छ और प्रदूषण-मुक्त ऊर्जा समाधान विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र है
  • IEC उपाध्यक्ष श्री विमल महेंद्रू के अनुसार:
    • IEC में लगभग 170 देश शामिल हैं
    • वैश्विक जनसंख्या के 99% को कवर
    • वैश्विक व्यापार के लगभग 20% पर प्रभाव

कार्यशालाएँ और तकनीकी समितियाँ

  • 150 से अधिक तकनीकी और प्रबंधन समिति की बैठकें
  • विशेष कार्यशालाएँ और उभरते विषय:
    • 15 सितंबर: एक स्थायी विश्व को बढ़ावा देना
    • 16 सितंबर: कृत्रिम बुद्धिमत्ता: नवाचार के साथ भविष्य को आकार देना
    • 17 सितंबर: ई-मोबिलिटी के भविष्य को आकार देना
    • 18 सितंबर: मानकों के माध्यम से समावेशी विश्व का निर्माण
  • उद्देश्य: अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रोटेक्निकल मानकों और टिकाऊ नवाचार पर आम सहमति बनाना

युवा जुड़ाव और नवाचार प्रदर्शन

  • IEC युवा पेशेवर कार्यक्रम: 93 प्रतिभागी बूट कैम्प, कार्यशालाओं और उद्योग दौरों में भाग लेंगे
  • BIS विद्यार्थी अध्याय और 6 महीने का इंटर्नशिप प्रोग्राम: युवा इंजीनियरों को मानक विकास और उद्योग अनुभव प्रदान करना
  • BIS मंडप में आगंतुक डिजिटल स्थिरता प्रतिज्ञा ले सकते हैं; प्रत्येक प्रतिज्ञा के लिए BIS देश भर में पौधा लगाएगा

भारत की रणनीतिक भूमिका और भविष्य पर प्रभाव

  • IEC 89वीं आम बैठक की मेज़बानी भारत के बढ़ते वैश्विक मानक प्रभाव को रेखांकित करती है
  • वैश्विक मानकों पर प्रभाव: भारतीय उद्योग और नीति निर्माता वैश्विक मानकों को प्रभावित कर सकते हैं
  • राष्ट्रीय मिशनों के साथ संरेखण:
    • मेक इन इंडिया
    • डिजिटल इंडिया
    • आत्मनिर्भर भारत
  • भारत का नेतृत्व LVDC मानकीकरण, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, और नवीकरणीय ऊर्जा में महत्वपूर्ण योगदान

प्रश्न. अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग (IEC) 2025 की बैठक का आयोजन कौन कर रहा है ?

(a) भारत

(b) श्रीलंका 

(c)  फ्रांस

(d) जापान

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X