चर्चा में क्यों?
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने हाल ही में अपने कौशल, ई-लर्निंग और टेलीमेडिसिन (SET) केंद्र में उन्नत दा विंची सर्जिकल रोबोट का उद्घाटन किया। यह स्थापना भारत में रोबोटिक सर्जरी प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।

प्रमुख विशेषताएँ
- पहली बार सरकारी मेडिकल कॉलेज में
- दा विंची प्रणाली की यह स्थापना भारत के किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण हेतु पहली बार की गई है।
- इंट्यूटिव सर्जिकल के सहयोग से
- यह प्रणाली एक समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत इंट्यूटिव सर्जिकल कंपनी द्वारा प्रदान की गई है।
- दो रोबोटिक प्रणालियाँ उपलब्ध
- इस स्थापना के बाद एम्स, दिल्ली भारत का एकमात्र ऐसा संस्थान बन गया है, जिसके पास प्रशिक्षण के लिए दो समर्पित रोबोटिक प्रणालियाँ हैं।
- पहले से ही इस केंद्र में मेडट्रॉनिक द्वारा निर्मित ह्यूगो रोबोटिक ट्रेनर मौजूद था।
प्रशिक्षण एवं सुविधा
- व्यावहारिक रोबोटिक सर्जरी प्रशिक्षण
- यहाँ छात्रों, रेज़िडेंट डॉक्टरों, नर्सों और शिक्षकों को व्यापक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- सुरक्षित वातावरण
- एसईटी सुविधा सिमुलेटर, प्रशिक्षकों और मैनिकिन तक पहुँच प्रदान करती है, जिससे प्रशिक्षु एक सुरक्षित और निगरानी वाले वातावरण में अभ्यास कर सकते हैं।
- विशेषज्ञताओं में उपयोग
- यह नया रोबोट निम्नलिखित क्षेत्रों में कौशल विकास को बढ़ावा देगा:
- यूरोलॉजी
- स्त्री रोग
- सामान्य शल्य चिकित्सा
- सर्जिकल ऑन्कोलॉजी
- सिर और गर्दन की सर्जरी
संस्थान की भूमिका
- एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास ने कहा कि यह नया केंद्र संस्थान की सर्जिकल नवाचार में अग्रणी भूमिका को और सुदृढ़ करेगा।
- इस पहल से भारत में रोबोटिक सर्जरी का प्रशिक्षण संभव होगा, जो अब तक केवल विदेशों में ही उपलब्ध था।
महत्व और उपलब्धि
- यह भारत में रोबोटिक सर्जरी प्रशिक्षण का नया अध्याय खोलता है।
- चिकित्सा शिक्षा, कौशल विकास और नवाचार को वैश्विक स्तर की गुणवत्ता तक पहुँचाने में मदद करेगा।
- स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रश्न. हाल ही में किस संस्थान ने अपने SET (Skill, e-Learning and Telemedicine) केंद्र में उन्नत दा विंची सर्जिकल रोबोट का उद्घाटन किया है?
(a) सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली
(b) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली
(c) जेएनयू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़
(d) किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ
|