New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

आकाश मिसाइल (Akash Missile)

प्रारंभिक परीक्षा – आकाश मिसाइल
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3  

संदर्भ 

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 17 दिसंबर, 2023 को बताया कि 25 किलोमीटर की दूरी तक हवा में एक साथ चार लक्ष्यों को निशाना बनाने की आकाश मिसाइल प्रणाली की क्षमता का प्रदर्शन किया।

Akash-Missile

प्रमुख बिंदु 

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने कहा कि भारत एक फायरिंग यूनिट का उपयोग करके चार टारगेट को ढेर करने की क्षमता प्राप्त करने वाला पहला देश बन गया है।
  • डीआरडीओ द्वारा देश में विकसित इस मिसाइल का प्रदर्शन 12 दिसंबर को अस्त्रशक्ति-2023 सैन्य अभ्यास के दौरान किया गया।
  • इस अभ्यास का आयोजन भारतीय वायुसेना द्वारा किया था।
  • आकाश 25 किलोमीटर तक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है जिसका इस्तेमाल प्राथमिक रूप से संवेदनशील इलाकों एवं ठिकानों को हवाई हमलों से बचाने के लिए किया जाता है।
  • इस अभ्यास के दौरान चार लक्ष्य एक-दूसरे से बहुत नजदीक रहकर एक ही दिशा से आ रहे थे और फिर अलग-अलग दिशाओं से हमला करने के लिए अलग- अलग हो गए थे।
  • आकाश फायरिंग यूनिट को फायरिंग लेवल रडार (FLR), फायरिंग कंट्रोल सेंटर (FCC) और पांच मिसाइलों वाले दो आकाश एयरफोर्स लांचर (AAFL) के साथ तैनात किया गया था।
  • बेहद कम समय में कुल चार मिसाइलें लांच की गई और सभी चार लक्ष्यों को एक साथ अधिकतम दूरी पर सफलतापूर्वक आकाश ने निशाना बनाया ।
  • आकाश मिसाइल प्रणाली ऐसे प्रमुख प्लेटफार्मों में शामिल है जिनका भारत मित्र देशों को निर्यात कर रहा है।
  • भारत डोर्नियर-228 विमानों, 155 मिलीमीटर की अर्टिलरी गन, ब्रह्मोस मिसाइलों, बारूदी सुरंग रोधी च बख्तरबंद वाहनों, गोला-बारूद, थर्मल इमेजर्स एवं वैमानिकी से जुड़े विभिन्न उपकरणों का भी निर्यात करता है।

आकाश मिसाइल सिस्टम

  • आकाश मिसाइल सिस्टम भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) की एक छोटी दूरी की सरफेस टू एयर (एसएएम) एयर डिफेंस सिस्टम है।
  • यह सिस्टम दुश्मन के हवाई हमलों से एक बड़े इलाके की रक्षा कर सकता है।
  • आकाश वेपन सिस्टम (AWS) ग्रुप मोड या ऑटोनॉमस मोड में एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बना सकता है।
  • इसमें बिल्ट-इन इलेक्ट्रॉनिक काउंटर-काउंटर मेज़र्स (ECCM) की विशेषताएं हैं।
  • इस  संपूर्ण हथियार प्रणाली को मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म के ऊपर तैनात किया जा सकता है।
  • आकाश मिसाइल सिस्टम 4-25 किलोमीटर की रेंज में उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर, लड़ाकू जेट और यूएवी को प्रभावी ढंग से मार गिरा सकता है।
  • यह लक्ष्य का पता लगाने से लेकर मार गिराने तक की पूरी प्रक्रिया को त्वरित गति से पूरा करता है।
  • इसके साथ ही इसका पूरा सिस्टम ऑटोमेटिक है।
  • यह एक्टिव और पैसिव जैमिंग को प्रभावी तरीके से रोक सकता है।
  • इसे रेल या सड़क मार्ग से तेजी से कहीं भी ले जाया जा सकता है और जल्दी से तैनात किया जा सकता है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।

  1. आकाश सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
  2. आकाश मिसाइल सिस्टम भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) की एक छोटी दूरी की सरफेस टू एयर (एसएएम) एयर डिफेंस सिस्टम है।
  3. आकाश मिसाइल सिस्टम 4-25 किलोमीटर की रेंज में उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर, लड़ाकू जेट और यूएवी को प्रभावी ढंग से मार गिरा सकता है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों 

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न: – आकाश मिसाइल सिस्टम क्या है? आकाश मिसाइल सिस्टम के प्रमुख विशेषताओं की विवेचना कीजिए।

स्रोत:the hindu

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR